20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनने पर द्रौपदी मुर्मू बोलीं- ये आदिवासी समाज के प्रति सम्मान

एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा है कि ये समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को ढूंढ़ निकालने के समान है. साथ ही साथ ये नारी शक्ति का सम्मान है.

रांची : राजग ने नये राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारी की घोषणा के बाद श्रीमती मुर्मू ओड़िशा मयूरभंज अंतर्गत रायरंगपुर स्थित अपने आवास में शुभचिंतकों से घिरी हुई हैं. उनकी गुरुवार को भुवनेश्वर से नयी दिल्ली जाने की तैयारी है, जहां उन्हें नामांकन पत्र भरना है. उन्होंने नाम की घोषणा के बाद प्रभात खबर के विशेष संवाददाता संजीव सिंह से दूरभाष पर बातचीत की.

राजग द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने की सूचना कैसे मिली, इस सवाल के जवाब में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि घोषणा की जानकारी समाचार माध्यम से मिली. शाम में मैंने टीवी पर भी इसे देखा. कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट से इसकी पुष्टि हो गयी. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मेरे नाम की घोषणा समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को ढूंढ़ निकालने के समान है. साथ ही यह नारी शक्ति का सम्मान भी है. यह बड़ी बात है.

इसके लिए प्रधानमंत्री सहित चयन समिति व पार्टी के अन्य सदस्यों का आभार है. एक आदिवासी महिला को इस योग्य समझना पूरे आदिवासी समाज के प्रति सम्मान है. झारखंड के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड मेरे दिल में बसा हुआ है. यहां के लोग बहुत ही सरल और सहज होते हैं.

साथ ही काफी परिश्रमी होते हैं. झारखंड में जिस प्रकार से खनिज पदार्थ का भंडार है, उसी प्रकार यहां मानव संसाधन का भी भंडार है. झारखंड के विकास के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है. यहां के लोगों में हुनर है, बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है. मिनरल के साथ राज्य के मानव संसाधन का सदुपयोग पूरे देश के विकास के लिए जरूरी है.

भविष्य की योजना के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी भुवनेश्वर जा रही हूं. वहां से दिल्ली जाना है. वरीय लोगों से मिलूंगी. जो भी दिशा-निर्देश मिलेगा, उस पर कार्य करूंगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के बाद लोगों से मिलने-जुलने का सिलसिला भी शुरू होगा.

रिपोर्ट- संजीव सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें