18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

President Election: झारखंड के 80 विधायक व 20 सांसद डालेंगे वोट, जानें राज्य के वोटों का मूल्य क्या होगा

झारखंड के 80 विधायक व 20 सांसद राष्ट्रपति चुनने में आज अपनी भागीदारी निभायेंगे. केवल भाजपा के सिंदरी विधायक ही केवल ऐसे होंगे जो वोट नहीं करेंगे. राज्य के एक विधायक के वोट का मूल्य 176 रूपये हैं

रांची : राज्य के 80 विधायक सोमवार को राष्ट्रपति चुनने में अपनी भागीदारी निभायेंगे़ राष्ट्रपति चुनाव को लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है़ भाजपा के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो हैदाराबाद में इलाज करा रहे हैं. इस कारण श्री महतो वोट नहीं डाल पायेंगे़ केंद्र सरकार के अपर सचिव डॉ राजेंद्र कुमार चुनाव में ऑब्जर्वर होंगे.

डॉ कुमार ने रविवार को विधानसभा पहुंच कर चुनावी तैयारी की समीक्षा भी की़ चुनाव में विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर और अपर सचिव राम निवास दास सहायक-निर्वाची पदाधिकारी होंगे़ राज्य के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद दिल्ली में वोटिंग करेंगे़ द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में घेराबंदी मजबूत करने में एनडीए जुटा है़ यूपीए गठबंधन में शामिल झामुमो भी एनडीए के पक्ष में आ गया है़ राज्य में राष्ट्रपति चुनाव में एक विधायक के वोट का मूल्य 176 है़ ऐसे में राज्य के 80 विधायकों के वोट का मूल्य 14080 होगा.

आपको बता दें कि देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को करीब 4,800 निर्वाचित सांसद व विधायक मतदान करेंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. मतदान दिल्ली में संसद भवन व राज्यों में विधानसभाओं के भवनों में होगा. राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की स्थिति यशवंत सिन्हा की तुलना में मजबूत मानी जा रही है.

उनके पक्ष में 61% से ज्यादा वोट पड़ने की संभावना है. राजग में शामिल दलों के अलावा झामुमो, बीजद, वाइएसआर कांग्रेस, बसपा, अन्नाद्रमुक, जद(सेक्लुयर), तेदेपा, शिअद व शिवसेना जैसे क्षेत्रीय दल भी मुर्मू का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, यशवंत सिन्हा का कांग्रेस, राजद, टीएमसी, राकांपा, भाकपा, माकपा, सपा, रालोद, आप व टीआरएस जैसे दल समर्थन कर रहे हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें