रांची (वरीय संवाददाता). दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अनिमा कुमारी (बैच 2020) को उनकी उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है. अनिमा को माइक्रोबायोलॉजी में स्वर्ण पदक हासिल करने और एमबीबीएस की डिग्री के दौरान फार्माकोलॉजी में असाधारण दक्षता प्रदर्शित करने पर यह सम्मान मिला है. प्राचार्य डॉ राम सिंह ने अनिमा कुमारी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि अनिमा हमेशा समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रतीक रही हैं. यह सफलता उनकी दृढ़ता और स्कूल में रखी गयी मजबूत शैक्षणिक नींव का प्रमाण है.
मैट्रिक संपूरक परीक्षा का कल से जमा होगा फॉर्म
रांची. मैट्रिक संपूरक व इंप्रूवमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 मई से शुरू होगी. विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 31 मई तक आवेदन जमा कर सकेंगे. जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन एक जून से छह जून तक जमा होगा. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. बिना विलंब शुल्क के आवेदन 31 मई तक जमा होगा.वोकेशनल शिक्षकों के समायोजन की मांग
रांची. राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने समायोजन की मांग की है. व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ ने विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत प्रशिक्षक को फिर से परीक्षा व साक्षत्कार के लिए कहा जा रहा है. राज्य में लगभग एक हजार वोकेशनल प्रशिक्षक सात वर्ष से कार्यरत हैं. संघ ने पूर्व से कार्यरत वोकेशनल प्रशिक्षक को उसी विद्यालय में बनाये रखने, प्रशिक्षकों को समायोजित करने व मानदेय में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है