19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 18 को सेवा पदक की अनुशंसा

स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट सेवा के लिए राज्य के दो पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 18 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किया जायेगा. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है

रांची : स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट सेवा के लिए राज्य के दो पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 18 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किया जायेगा. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. वरीय पदाधिकारियों में एक नाम डीआइजी रैंक के अफसर का है. स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा दिये गये नामों की अनुशंसा को केंद्र सरकार को भेजने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एल खियांगते की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर राज्य के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान करने के लिए नामों की अनुशंसा को मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजा गया था. बैठक में प्रभारी डीजीपी एमवी राव और नागरिक सुरक्षा आयुक्त इकबाल आलम अंसारी भी मौजूद थे.

राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए नाम की अनुशंसा

जगदीश चंद्रपाठ पिंगुआ, सूबेदार, झारखंड जगुआर

महेंद्र प्रसाद, हवलदार, विशेष शाखा

पुलिस पदक के लिए नाम की अनुशंसा

सुदर्शन प्रसाद मंडल, डीआइजी, विशेष शाखा

अशोक कुमार राम, पुलिस निरीक्षक

हुलास पूर्ति, पुलिस निरीक्षक

देवकी सांगा, पुलिस निरीक्षक

तुफैल खान, पुलिस अवर निरीक्षक

अरविंद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक

पंकज उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक

राजीव रंजन, एसटीएफ, सहायक अवर निरीक्षक

राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक

सोमनाथ पाड़ेया, सहायक अवर निरीक्षक

भरत राम, सहायक अवर निरीक्षक

बालेश्वर यादव, हवलदार

प्रदुमन गुप्ता, हवलदार

सुनील कुमार, हवलदार

जितेंद्र कुमार सिंह, हवलदार

सिकंदर राय, हवलदार

सर्वजीत कुमार, हवलदार

अरुण कुमार सिंह, हवलदार

posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें