मधुपुर और गांडेय के दो बूथों के पीठासीन पदाधिकारी हटाये गये

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान की निजता भंग करने के आरोप में चुनाव आयोग के निर्देश पर मधुपुर और गांडेय के दो बूथों के पीठासीन पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:24 AM

रांची/मधुपुर. दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान की निजता भंग करने के आरोप में चुनाव आयोग के निर्देश पर मधुपुर और गांडेय के दो बूथों के पीठासीन पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मधुपुर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भलुवा पहाड़ी स्थित मतदान केंद्र संख्या-111 में एक पार्टी विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप में पीठासीन पदाधिकारी रामनंदन पासवान को दोपहर करीब 12:00 बजे से मतदान कार्य से हटा दिया गया. उनकी जगह दूसरे पदाधिकारी को लगाया गया. उन पर एक दिव्यांग मतदाता को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया. सीसीटीवी से भी उनकी गतिविधि को जिले वरीय अधिकारियों ने ऑनलाइन देखा और तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाकर मधुपुर थाना में रखा गया. शाम 5:00 बजे के बाद उन्हें थाने से छोड़ दिया गया.

गांडेय : पीठासीन पदाधिकारी पर मतदान के दौरान इवीएम मशीन की ताकझांक का आरोप

उधर, गांडेय प्रखंड के बूथ नंबर-338 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंडलवादाह पूर्वी भाग में पदस्थापित पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के विरुद्ध गांडेय बीडीओ निशात अंजुम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीठासीन पदाधिकारी पर मतदान के दौरान इवीएम मशीन की ताकझांक का आरोप लगाया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. पीठासीन अधिकारी को बूथ से हटाकर गिरिडीह भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version