खुदरा बाजार में हरी सब्जियों की कीमत में आयी तेजी
राजधानी में इन दिनों हरी सब्जियों के भाव में काफी तेजी आ गयी है. इससे लोग परेशान हैं.
रांची. राजधानी में इन दिनों हरी सब्जियों के भाव में काफी तेजी आ गयी है. इससे लोग परेशान हैं. फ्रेंचबीन 160 से 200 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, शिमला मिर्च 100 रुपये किलो है. इसके अलावा टमाटर भी काफी महंगा हो गया है. बड़े साइज का टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, भिंडी, बोदी, करैली, लौकी सहित अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी 10 रुपये प्रति किलो तक की तेजी आयी है.
आलू और प्याज की भी कीमत बढ़ी
पंडरा स्थित थोक बाजार में आलू की कीमत में दो रुपये किलो तक की वृद्धि हो गयी है. यह आलू 22 से 27 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. व्यापारी ने बताया कि आलू का भंडारण कम होने से कीमत बढ़ रही है. वहीं प्याज 28 से 35 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ही सरकार 31 रुपये किलो की दर से प्याज खरीद रही है. जिस कारण इसकी कीमत में तेजी आयी है. सादा आलू 22 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.वहीं लाल आलू 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. यह आलू बंगाल व उत्तर प्रदेश से यहां आ रहा है. आलू के व्यवसायी ने कहा कि इसकी कीमत में दो रुपये किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 10 दिनों के अंदर इसमें पांच रुपये किलो तक की तेजी आयी है. 10 दिन पूर्व प्याज थोक में 28 से 30 रुपया किलो की दर से बिक रहा था. वहीं लहसुन 100 से 170 रुपये किलो और अदरक 140 से 150 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. खुदरा में यह लहसुन 50 से 70 रुपये पाव व अदरक 40 से 50 रुपये प्रति 250 ग्राम की दर से बिक रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है