एक माह में दालों के दाम पांच से 15 रुपये तक बढ़े

अरहर व मसूर से लेकर चना दाल तक सब महंगा हो गया है. दालों की कीमतें बढ़ने से लोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:54 PM

रांची. पिछले एक माह में दालों की कीमतों में प्रति किलो पांच से 15 रुपये तक की वृद्धि हुई है. अरहर व मसूर से लेकर चना दाल तक सब महंगा हो गया है. दालों की कीमतें बढ़ने से लोग परेशान हैं. अरहर दाल की कीमत में पांच से 10 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. पिछले दो माह में इसकी कीमत में 15 से 20 रुपये प्रति किलो तक की वृद्धि हुई है. खुदरा में अरहर दाल 165-170 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, चना दाल 85-90 रुपये व मसूर दाल 80 रुपये किलो बिक रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि दलहन के उत्पादन में कमी के कारण यह बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा तेजी चना दाल में देखने को मिली है. यह दाल 90 रुपये किलो की दर से बिक रही है, जबकि पहले 75 रुपये किलो की दर से बिकती थी. वहीं, मूंग दाल की कीमत स्थिर है. यह दाल 100 से 110 रुपये किलो बिक रही है. इसके अलावा काबुली चना का दाम भी स्थिर है.

सरसों तेल के दाम में भी तेजी

रांची. पिछले 15 दिनों के अंदर सरसों तेल के दाम में भी तेजी आयी है. सरसों महंगा होने के कारण तेल की कीमतें बढ़ी हैं. व्यापारियों का कहना है कि इस बार सरसों का उत्पादन कम होने के कारण यह तेजी आयी है. जो पीला सरसों 70 से 80 रुपये किलो की दर से बिक रहा था, वह वर्तमान में थोक में 90 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इस कारण सरसों तेल के दाम में तेजी आयी है. जो सरसों तेल पहले 120 रुपये किलो मिलता था, वह वर्तमान में 135 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं, रिफाइन तेल के दाम स्थिर हैं. यह 110 से 115 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, सूरजमुखी तेल 120 रुपये लीटर बिक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version