प्रधानमंत्री खुद संभाल रहे भाजपा की कमान, छह चुनावी सभा की व रांची में किया रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद झारखंड की 14 सीटों को लेकर गंभीर हैं. यही वजह है कि झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव से पहले अब तक छह चुनावी सभा कर चुके हैं.
रांची. झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का दौरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद झारखंड की 14 सीटों को लेकर गंभीर हैं. यही वजह है कि झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव से पहले अब तक छह चुनावी सभा कर चुके हैं. वहीं रांची में रोड शो कर प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान देने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में प्रचार अभियान की कमान खुद संभाल रहे हैं. राज्य में अब तक चार सीटों पर चुनाव हुए हैं. इसमें खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम व पलामू की सीट हैं. देश के पांचवें व राज्य के दूसरा चरण का चुनाव 20 मई को हजारीबाग, चतरा व कोडरमा सीट पर होना है. पार्टी ने इन सभी सीटों को ध्यान में रख प्रधानमंत्री के चुनावी सभा के कार्यक्रम तय किये गये. प्रधानमंत्री ने झारखंड में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत चाईबासा लोकसभा सीट से शुरू की. चाईबासा से लौटने के बाद रांची में रोड शो किया. इसके दूसरे दिन पलामू व गुमला में चुनावी सभा कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया. प्रधानमंत्री ने सिसई में चुनावी सभा कर लोहरदगा के साथ-साथ खूंटी के मतदाताओं को भी साधने का काम किया. इसके बाद उन्होंने चतरा में चुनावी सभा की. गिरिडीह जिला में चुनावी सभा कर प्रधानमंत्री ने कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा के वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया. वहीं रविवार को जमशेदपुर लोकसभा के घाटशिला में चुनाव प्रचार कर तीन सीटों पर होने वाले चुनाव से एक दिन पहले भाजपा के पक्ष माहौल तैयार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है