झारखंड-बिहार के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइस का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

M Rama Jois News, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड और बिहार के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइस का आज मंगलवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे. लंबी बीमारी के बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली. इनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य ने शोक प्रकट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 1:07 PM
an image

M Rama Jois News, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड और बिहार के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइस का आज मंगलवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे. लंबी बीमारी के बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली. इनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य ने शोक प्रकट किया है.

एम रामा जोइस ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी सेवा दी थी. ये राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे. एम रामा जोइस झारखंड में 15 जुलाई 2002 से 11 जून 2003 तक राज्यपाल रहे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पढ़िए किन-किन जिलों में हैं बारिश के आसार और वज्रपात की है आशंका, ये है लेटेस्ट अपडेट

झारखंड और बिहार के राज्यपाल रहे एम रामा जोइस का जन्म 27 जुलाई 1932 को शिमोगा में हुआ था. इन्होंने बीए और लॉ की डिग्री हासिल की थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि आज इन्होंने सुबह 7.30 बजे आखिरी सांस ली.

Also Read: Jharkhand News : लापता सरकारी सेवकों के आश्रितों के लिए खुशखबरी, अनुकंपा पर नौकरी देगी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, पढ़िए क्या है प्रावधान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version