pm in ranchi : पीएम मोदी का रांची में रोड शो आज, बदलेगी शहर की यातायात व्यवस्था

13 नवंबर को सारठ व गोड्डा में होगी मोदी की चुनावी सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:53 PM
an image

13 नवंबर को सारठ व गोड्डा में होगी मोदी की चुनावी सभा रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रांची पहुंचेंगे. इसके बाद वे चंदनकियारी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चंदनकियारी में भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद प्रधानमंत्री गुमला में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही शाम में रांची में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के मतदान के दिन 13 नवंबर को फिर झारखंड आयेंगे. वे झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण को लेकर सारठ व गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक शहर में नहीं घुसेंगे मालवाहक वाहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है. एसपी ने कहा है कि एयरपोर्ट से कटहल मोड़ होते हुए पंडरा बाजार-पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक, फिर यहां से सहजानंद चौक-अरगोड़ा चौक के रास्ते एचइसी गेट, हिनू से एयरपोर्ट तक शाम साढ़े चार बजे से सात बजे तक आने-जाने में हो सकती है परेशानी. इसलिए लोग रविवार को शाम साढ़े चार बजे से उक्त मार्ग का कम से कम प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version