एनएसयूआइ ने डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य का किया स्वागत
एनएसयूआइ के जिला महासचिव अब्दुल रबनवाज एवं कॉलेज प्रभारी के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा को बुके देकर स्वागत किया.
रांची. एनएसयूआइ के जिला महासचिव अब्दुल रबनवाज एवं कॉलेज प्रभारी के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा को बुके देकर स्वागत किया. इसके साथ ही प्राचार्य को छात्र हित से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गयी. प्राचार्य ने कहा कि डीएसडब्ल्यू पद पर कार्य करने का अनुभव है और छात्र हित में कार्य करना मेरी प्राथमिकता है. इस अवसर पर आदिया, आनंद, अनीता कुमारी, शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है