Loading election data...

संत अन्ना इंटर कॉलेज के प्राचार्य को मिली चेतावनी, नहीं लिया एडमिशन तो होगा हंगामा

संत अन्ना इंटर कॉलेज में बुधवार को अभिभावकों ने प्राचार्य सिस्टर मेरी को चेतावनी दी कि एडमिशन न लिया तो हंगामा होगा. इंटर कॉलेज में 10वीं के रिजल्ट के बाद प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची जारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:30 PM

रांची (वरीय संवाददाता). संत अन्ना इंटर कॉलेज में बुधवार को अभिभावकों ने प्राचार्य सिस्टर मेरी को चेतावनी दी कि एडमिशन न लिया तो हंगामा होगा. इंटर कॉलेज में 10वीं के रिजल्ट के बाद प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची जारी की गयी. नामांकन शुरू होने के साथ ही आर्ट्स संकाय की सभी 384 सीटें फुल हो गयीं. साइंस और कॉमर्स में भी जैक की ओर से 384-384 सीटों पर ही नामांकन की अनुमति दी गयी है. इन सीटों पर भी सीमित सीटें ही शेष हैं. नोटिस बोर्ड पर नामांकन बंद होने की सूचना दी गयी. इसके बाद अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. कई अभिभावक बच्चों के नामांकन लेने का आग्रह करने लगे. नामांकन बंद होने की सूचना के बाद भी अभिभावकों ने प्राचार्य से मिलने का अनुरोध किया. अनुमति न मिलने पर दोपहर बाद अभिभावक भीड़ जुटाकर कॉलेज परिसर में बैठ गये. प्राचार्य सिस्टर मेरी ने कहा कि अभिभावक तरह-तरह की पैरवी लेकर आ रहे हैं. जबकि, सीटों की संख्या कम होने से नामांकन लेने में परेशानी हो रही है. 2023 में कला संकाय में 1100 सीटें, विज्ञान संकाय में 750 और वाणिज्य संकाय में 250 सीटें थी. अब वाणिज्य संकाय में सीटें तो बढ़ी पर अन्य में घटा दिये जाने से नामांकन प्रभावित हो रहा है. अभिभावक धमकी और चेतावनी दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में एकजुट होकर धरना देंगे. इधर प्राचार्य ने जैक सचिव और शिक्षा सचिव से पूर्व की तरह अतिरिक्त सीटों पर विचार करने का आग्रह किया है. कहा कि अनुमति मिलने पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version