Chhath Puja In Jail: जेल में कैदी कर रहे छठ पूजा, इनके लिए बनवाए गए विशेष तालाब
Chhath Puja 2024 : रांची के होटवार जेल समेत झारखंड की कई जेलों में बंद कैदी छठ पूजा कर रहे है. इसके लिए जेल प्रशासन ने परिसर में ही उनके लिए तालाब बनवाया है जिससे कि वह छठ कर सकें.
Chhath Puja In Jail : रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में 11 महिला व चार पुरुष कैदी छठ पर्व कर रहे हैं. पूरे राज्य के सात सेंट्रल जेल, 16 जिला जेल, सात सब जेल तथा एक ओपेन जेल सहित 31 जेलों में 32 महिला तथा 28 पुरुष सहित कुल 60 बंदी छठ कर रहे हैं.
जेल में बना घर जैसा माहौल
होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छठ कर रहे 15 बंदियों को अन्य बंदियों से अलग रखकर घर जैसा माहौल दिया गया है. एक अलग कमरे में छठ व्रतियों के रहने की व्यवस्था की गयी है. धार्मिक आस्था के इस महापर्व के लिए जेल में तालाब बनाया गया है. जिसमें बंदी छठ करेंगे. नहाय-खाय (कद्दू-भात )से बंदियों का छठ व्रत शुरू हुआ है.
छठ में इस्तेमाल होने वाले प्रसाद को प्रशासन ने करवाया उपलब्ध
जेल में बंद छठ व्रतियों के लिए पुलिस प्रशासन ने छठ में लगने वाले प्रसाद, नारियल, फल, ठेंकुआ, केतारी, सूप सहित पूजा की हर सामग्री मुहैया करायी है. छठ व्रतियों की पवित्रता का ध्यान विशेष रूप से रखा गया है. डूबते और उगते सूरज को अर्घ देने के लिए जेल के डॉक्टर, जेल कर्मी और कैदी सभी पहुंचते हैं.