रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम की देखरेख करेगी निजी एजेंसी
निजी एजेंसी के हाथों स्टेडियम सौंपे जाने के बाद आमलोगों को स्टेडियम के अंदर आने पर शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, अगर कोई संस्था या कंपनी यहां किसी प्रकार के खेलकूद का आयोजन करती है
रांची : कचहरी चौक स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम की देखरेख व मेंटेनेंस निजी एजेंसी करेगी. इसके लिए एजेंसी का चयन किया जायेगा. इसको लेकर अपर प्रशासक ने आम सूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि इच्छुक एजेंसी 20 जनवरी को अपना प्रेजेंटेशन निगम कार्यालय में दिखाये. जिसका प्रेजेंटेशन सबसे बेहतर होगा, उसे स्टेडियम की देखरेख का काम सौंपा जायेगा.
मुफ्त की इंट्री होगी बंद :
निजी एजेंसी के हाथों स्टेडियम सौंपे जाने के बाद आमलोगों को स्टेडियम के अंदर आने पर शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, अगर कोई संस्था या कंपनी यहां किसी प्रकार के खेलकूद का आयोजन करती है, तो उसे भी निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
Also Read: रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर इंदौर की तर्ज पर शुरू होगा नाइट, डिप्टी मेयर ने दिया प्रस्ताव
महीनों से बंद तीन पार्कों को भी खोला जायेगा :
नगर निगम द्वारा महीनों से बंद पड़े हरमू सेक्टर छह पार्क, हरमू सेक्टर 12 पार्क व करमटोली तालाब पार्क को भी आम लोगों के लिए खोला जायेगा. ये पार्क देखरेख के अभाव में बर्बाद होते जा रहे हैं. निजी एजेंसी के हाथों सौंपकर इन पार्कों को दुरुस्त कराया जायेगा.