रांची. झारखंड में निजी अस्पतालों के लिए रक्त संग्रह करना जरूरी है. लेकिन, ज्यादातर निजी अस्पताल इसकी अनदेखी कर रहे हैं. ज्ञात हो कि रक्तदान शिविर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने 18 जनवरी को बैठक कर निर्देश दिया था. इधर, निर्देश का पालन न होता देख सिविल सर्जन रांची ने जिले के सभी निजी अस्पताल व नर्सिंग होम से जुड़े ब्लड बैंकों को निर्देश का पालन करने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक निजी अस्पताल को अपने मरीजों के लिए रक्त की मांग के अनुसार रक्त शिविर लगा कर नियमित रूप से खून का संग्रह करना है. साथ ही सभी अस्पतालों व ब्लड बैंकों से समन्वय स्थापित कर अपने अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना है. वहीं, पिछले दो माह में रक्तदान शिविरों के आयोजन से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है. रक्तदान शिविर नहीं लगाने वाले निजी अस्पतालों पर कार्रवाई भी जायेगी.
रक्तदान शिविर लगाने में रुचि नहीं ले रहे निजी अस्पताल
झारखंड में निजी अस्पतालों के लिए रक्त संग्रह करना जरूरी है. लेकिन, ज्यादातर निजी अस्पताल इसकी अनदेखी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement