Ranchi News : आयुष्मान लाभार्थी का इलाज समय पर करायें निजी अस्पताल
Ranchi News : आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को निजी अस्पताल में जांच और इलाज समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल सभागार में आयुष्मान योजना के तहत चल रहे प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक के साथ बैठक की गयी.
रांची. आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को निजी अस्पताल में जांच और इलाज समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल सभागार में आयुष्मान योजना के तहत चल रहे प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक के साथ बैठक की गयी. इसमें योजना को लागू करने में आ रही समस्या और सुविधाएं बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई.
इंश्योरेंस कंपनी के विलंब करने से होती है परेशानी
प्रतिनिधियों के द्वारा यह बताया गया कि कुछ केस को लॉक करने के दौरान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा देरी की जाती है. जिससे मरीजों को अनावश्यक रूप से परेशानी होती है. इस दौरान बताया गया कि यूजर आइडी के साथ ही पोर्टल पर हर दिन का अपडेट देने और मरीजों के इलाज के पहले की प्रक्रिया की जानकारी दी. अस्पताल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि इलाज से पहले हाॅस्पिटल प्रबंधन को मरीजों का नाम विभाग की ओर से दिए गए यूजर पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लाॅग-इन करना होगा. इस मौके पर 57 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, योजना के नोडल पदाधिकारी एके झा के टेक्निकल एक्सपर्ट सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है