22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र और दिल्ली की तर्ज पर रांची में निजी लैब ने कम की दरें, अब 2400 रुपये में हो रही कोरोना की जांच

महाराष्ट्र और दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में डॉ लाल पैथोलॉजी लैब ने कोरोना की जांच (आरटीपीसीआर) दर कम कर दी है. राज अस्पताल स्थित डॉ लाल पैथोलॉजी लैब में 20 जून से ही 4500 की जगह 2400 रुपये लिये जा रहे हैं.

रांची : महाराष्ट्र और दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में डॉ लाल पैथोलॉजी लैब ने कोरोना की जांच (आरटीपीसीआर) दर कम कर दी है. राज अस्पताल स्थित डॉ लाल पैथोलॉजी लैब में 20 जून से ही 4500 की जगह 2400 रुपये लिये जा रहे हैं. जांच की कीमत 2100 रुपये कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने चार निजी जांच लैब को काेरोना की जांच के लिए अधिकृत किया है. अधिकृत जांच लैब में पैथकाइंड, डॉ लाल पैथोलॉजी, कोर डाइग्नोस्टिक और मेडिका शामिल हैं. हालांकि, अब तक राज्य में सिर्फ डॉ लाल पैथोलॉजी ने ही जांच दर कम की है. राज अस्पताल के संचालक योगेश गंभीर ने बताया कि दिल्ली व महाराष्ट्र में जब लाल पैथोलॉजी ने कोरोना की जांच दर घटा दी, तो हमने लैब के उच्च अधिकारियों से बात की. इसके बाद जांच की दर को घटाया गया.

आइसीएमआर ने भी जांच दर को घटाने का दिया है निर्देश : देश व राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए जांच की गति को बढ़ाने के लिए आइसीएमआर ने जांच की दर को कम करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकारों को कहा गया है कि वह निजी लैब से बातचीत कर जांच की दर को कम करने का आदेश जारी करें. कई राज्यों द्वारा जांच की दर को कम करने का हवाला भी दिया गया है.

अब तक निजी लैब ले रहे थे 4500 रुपये, प्रभात खबर ने उठाया था मामला : राज्य सरकार निजी जांच लैब की दर को कम करने में लगी हुई है. निजी लैब से बातचीत हो रही है, ताकि नियमित रूप से जांच जारी रहे. हम प्रयास कर रहे हैं कि कम से कम दर पर जांच हो. एक-दो दिन में फैसला हो जायेगा.

– डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव

प्रभात खबर ने 13 मई को प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर : झारखंड में कोरोना की जांच को 2,400 रुपये कर दिया गया है. हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में संदिग्ध की जांच कम दर पर ही की जा रही है.

रवि रंजन सिन्हा, रीजनल मैनेजर, डॉ लाल पैथोलॉजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें