14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर से खास बातचीत में बोलीं प्रियंका गांधी- जनता ने अब मन बना लिया है, वह भाजपा से ऊब चुकी हैं

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुधवार को रांची में थी. इस दौरान उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत की. इस दौरान लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर उन्होंने खुलकर बात रखी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता और पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी बुधवार को रांची में थीं. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में जनसभा की. प्रियंका एक खास तरह की रणनीति, प्रबंधन और अपने अभियान से चुनावी मोर्चे का नेतृत्व कर रही हैं. प्रियंका अपने भाषणों में सहज हैं और लोगों से जुड़ने की कोशिश करती हैं. राहुल गांधी के मुद्दे और एजेंडे लोगों को बता रही हैं. मोदी सरकार पर जोरदार हमला कर रहीं हैं. ‘प्रभात खबर’ के वरीय संवाददाता बिपिन सिंह ने रांची में उनसे बातचीत की.

Q. भाजपा 400 पार का नैरेटिव चला रही है. इस पर क्या कहेंगी?

भाजपा ने अब 400 पार वाला नैरेटिव चलाना बंद कर दिया है. अब कहां है वह नैरेटिव? वह तो चुनाव की शुरुआत में चला रहे थे, अब तो वह कुछ बोल ही नहीं रहे हैं. वह बार-बार अपना नैरेटिव बदल रहे हैं. शुरुआत में उनकी 400 पार की जो उम्मीद थी, लगता है वह कभी पूरी नहीं होगी.

Q. इंडिया गठबंधन के सामने क्या चुनौती हैं? किस तरह की प्रदर्शन की उम्मीद है?

देखिये, जहां-जहां हम जा रहे हैं, हम देख रहे हैं कि इस सरकार के खिलाफ एक बहुत मजबूत सेंटिमेंट बन रहा है. लोग समझ रहे हैं कि उनके जीवन में महंगाई-बेरोजगारी जैसी जो समस्याएं हैं, उनके बारे में भाजपा के नेता बात ही नहीं कर रहे हैं. लोग समझ रहे हैं और देख रहे हैं कि 10 साल में क्या हुआ है. महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी चरम पर है. किसान अपनी कमाई नहीं कर पा रहे हैं और नौजवान बेरोजगार हैं. वह शिक्षित हैं. वह चौतरफा परेशानियों से घिरे हुए हैं. उनके पास कोई समाधान है. लोगों को अब महसूस हो रहा है कि उन्हें बदलाव चाहिए. हमें एक ऐसी राजनीति चाहिए, जो हमारी समस्याओं के बारे में बात करें. उसे सुलझाने के बारे में बात करें. इन्होंने धर्म के आधार पर राजनीति की और इसे करते हुए वह दो चुनाव जीते भी, लेकिन यह तीसरा चुनाव है और लोग कह रहे हैं कि हमें अब यह सब नहीं चाहिए. हमें तो वह राजनीति चाहिए, जो हमारे विकास की बात करें, हमारी समस्याओं के बारे में बात करे.

Q. आप लगातार पूरे देश का दौरा कर रही हैं. चुनाव में कौन से मुद्दे हावी हैं?

सबसे बड़े मुद्दे इस देश में बेरोजगारी और महंगाई हैं. यह सारे मुद्दे जो मीडिया उठाती रहती है, मोदी जी बात करते रहते हैं, कभी मंगलसूत्र, कभी भैंस, कभी कुछ और, अब यह सब बात बिल्कुल जनता के मन में नहीं है. जनता के मन में है बेरोजगारी और महंगाई. यह सबसे बड़े मुद्दे हैं.

Q. इंडिया गठबंधन, खास कर कांग्रेस बेरोजगारी और महंगाई को लगातार मुद्दा बनाने का कोशिश कर रही है. भाजपा इसको लगातार खारिज कर रही है. चुनाव में इसका कोई असर है?

कोशिश नहीं है, यही जनता के असली मुद्दे हैं. उनके नेता, जनता से कट चुके हैं. ये सभी बड़े-बड़े मंचों, बड़े-बड़े सेटों, बड़े-बड़े महलों में जाते हैं. अगर वे जनता के बीच जायें, किसी के घर में उनसे पूछें, तो इनको पता चलेगा कि यही सबसे बड़े मुद्दे हैं. ये चुनाव का पूरा अभियान चला रहे हैं, जबकि इन्हें जनता के मुख्य मुद्दों की जानकारी नही है. ये कह रहे हैं कि कोई पार्टी मंगलसूत्र चुरायेगी, कभी कोई पार्टी भैंस चुरा लेगी और इन्हें लगता है कि जनता इन्हें सुन रही है? जनता तो सुन कर चौंक रही है कि प्रधानमंत्री और इनके नेता ये कैसी बातें कर रहे हैं. हमें तो रोजगार चाहिए, हमें तो मंहगाई से निजात चाहिए.

Q. वर्तमान चुनाव में कांग्रेस अपने आप को कहां खड़ा देखती है?

हम बहुत बेहतर करने जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन के लिए अच्छे नतीजे होंगे, क्योंकि जनता ने मन बना लिया है. जनता ऊब चुकी है, जनता को अब चाहिए असली गहरी विकास की राजनीति.

Q. भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और आपके सहयोगियों पर आक्रामक है. प्रधानमंत्री लगातार कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार करनेवाले जेल में रहेंगे. आप क्या कहेंगीं?

देखिए, सबसे बड़ा ऐतिहासिक भ्रष्टाचार तो संगठित तौर पर प्रधानमंत्री जी ने किया है. पहला भ्रष्टाचार : देश की सारी संपत्ति कुछ गिने-चुने खरबपतियों को उन्होंने पकड़ा दी है. यह एक सुनियोजित भ्रष्टाचार है. देश की संपत्ति, एयरपोर्ट, बंदरगाह, खदान सब कुछ किसी एक को पकड़ा दिया है. दूसरा भ्रष्टाचार, इन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम निकाली. जो भी चंदा ले रहा था, वह गुप्त रहे. मैं अपने भाषणों में बार-बार कहती हूं कि इन्होंने चंदा नहीं लिया, बल्कि एक तरह से वसूली की है. जिस पर छापे लग रहे थे, उनसे चंदा लिया. जिन पर केस लगाया, उन्हीं से चंदा लिया. वैक्सीन लगाने वाले से 52 करोड़ रुपये लिये. इससे बड़ा संगठित भ्रष्टाचार और कोई नहीं. इस देश के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी स्कीम बनायी है क्या… कि जिनसे चंदा लिया जा रहा है, उनके नाम उजागर नहीं होने चाहिए. यह तो न्यायपालिका ने कुछ बोला है, इसलिए सूची सार्वजनिक की गयी. ये क्या बोलेंगे? भ्रष्टाचार के मामले में उनकी पार्टी तो 10 साल में दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गयी? यह तो लिखित फैक्ट है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कैसे बनी?

Q. उत्तर प्रदेश में आप काफी मेहनत कर रही हैं. योगी के राज्य में कांग्रेस के कैसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हैं?

मेरे ख्याल से उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आयेंगे. सभी को उन नतीजों पर ताज्जुब भी होगा. इनके खिलाफ एक लहर सी है, लोग बहुत थक गये हैं. नौजवानों में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. वे सभी अब इस तरह की राजनीति से ऊब चुके हैं. वह अपनी परेशानियों से कोई रास्ता निकालना चाहते हैं, राहत चाहते हैं.

Q. अमेठी और रायबरेली के चुनाव पर सबकी नजर है. नतीजे कैसे रहेंगे?

दोनों जीतेंगे और वह भी अच्छे बहुमत से. वजह यह है कि लोग यह कहते हैं कि वहां पारिवारिक रिश्ता है, तो मैं कहती हूं : हां, है. अमेठी की जनता और हमारे बीच यह रिश्ता काम के आधार पर बना है. अमेठी और रायबरेली में जितना काम किया गया है, वह सब इंदिरा जी ने, राजीव जी ने और सोनिया जी ने कराया है.

Q. इस चुनाव में प्रियंका गांधी खुद प्रत्याशी क्यों नहीं बनीं?

अगर दोनों भाई-बहन चुनाव लड़ते, तो फिर जो प्रचार हम देश भर में कर पा रहे हैं, वह नहीं कर पाते. हमने तय किया है कि एक सदस्य चुनाव लड़ेगा, दूसरा चुनाव प्रचार करता रहे.

Q. झारखंड में आप सरकार में शामिल हैं. सरकार के कामकाज का आकलन कैसे करती हैं?

झारखंड के साथ जो अन्य भाजपा की सरकार ने किया है, वह मैं गिना सकती हूं. लेकिन सबसे पहले बड़ी बात है कि आपके एक चुने हुए मुख्यमंत्री को एक फर्जी बयान पर जेल में डाल दिया गया, वह भी चुनाव के समय में. इसका आधार क्या है? पूरी दुनिया जानती है कि एक नेता को बाहर रहना चाहिए, ताकि वह चुनाव प्रचार कर सकें. यह जो झारखंड के साथ व्यवहार कर रहे हैं, उसमें निरादर ही निरादर है. यह झारखंड के लोकतंत्र के लिए, झारखंड की जनता के लिए शर्मनाक है. देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा.

Q. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपके मंत्री आलमगीर आलम जेल में हैं. इस पूरी कार्रवाई को कैसे देखती हैं?

देखिए आप भी जानते हैं, पूरी दुनिया जानती है कि सरकार लोकतंत्र को बचानेवाली जितनी भी संस्थाएं हैं, उस पर किस तरह से दबाव डाल रही है. आज देश में तानाशाही है. जो सरकार चाहती है, वह करवाती है.

Q. कॉरपोरेट जगत देश के विकास की धुरी होती है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस लगातार इन पर हमला कर रही है?

बिल्कुल नहीं, यह बिल्कुल गलतफहमी है. हम कॉरपोरेट जगत पर कभी हमला नहीं कर रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर-पब्लिक सेक्टर को इस देश में कांग्रेस ने खूब आगे बढ़ाया है. हम बिल्कुल उनके खिलाफ नहीं हैं. हम उन पर कोई भी आक्रमण नहीं कर रहे हैं. हम आक्रमण किस चीज पर कर रहे हैं, मोदीजी के कुछ गिने-चुने कुछ खरबपति मित्र, जिन्हें सब कुछ सौंपा जा रहा है. ऐसे 22 खरबपति हैं, यह कॉरपोरेट जगत के लिए भी अच्छी बात नहीं है. क्योंकि कॉरपोरेट जगत में सैकड़ों ऐसी कंपनियां, उद्योगपति और कर्मचारी हैं, जो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. यह उनके साथ भी अन्याय है. हम उनके खिलाफ बिल्कुल भी नहीं है. आप एक मोनोपोली इस क्षेत्र में इस्टेब्लिश कर रहे हैं. हम उसके खिलाफ हैं, हम गलत कॉरपोरेट नीतियों के खिलाफ हैं.

Also Read: प्रियंका गांधी ने रांची में की जनसभा, पीएम मोदी पर साधा निशाना, देखें Photos Photos

भाजपा पर हमलावर

भाजपा ने अब 400 पार वाला नैरेटिव चलाना बंद कर दिया है, वह तो शुरुआत में चला रहे थे, अब तो वह कुछ बोल ही नहीं रहे
लोग समझ रहे हैं कि उनके जीवन में महंगाई-बेरोजगारी जैसी जो समस्याएं हैं, उनके बारे में भाजपा के नेता बात ही नहीं कर रहे हैं

गठबंधन पर भरोसा

हम बहुत बेहतर करने जा रहे हैं, इंडिया गठबंधन के लिए अच्छे नतीजे होंगे, क्योंकि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है
दोनों भाई-बहन चुनाव लड़ते, तो देश भर में प्रचार नहीं कर पाते, इसलिए तय किया है एक चुनाव लड़ेगा, दूसरा प्रचार करेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें