हाइवा डंपर के परिचालन से परेशानी

थाना क्षेत्र के बघमरी, हेसालौंग, कोनका, लपरा के रास्ते कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:00 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के रास्ते हाइवा डंपर से कोयला ट्रांसपोर्टिंग से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. थाना क्षेत्र के बघमरी, हेसालौंग, कोनका, लपरा के रास्ते कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है. कोयला ढुलाई में लगभग दो दर्जन से अधिक हाइवा डंपर लगे हैं. जिससे उक्त मार्ग पर चलनेवाले राहगीरों व आमजनों को धूल गर्द, ट्रैफिक आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विद्यालय आने-जानेवाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों के लिए भारी वाहनों का परिचालन परेशानी का सबब बना हुआ है. दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. इस बाबत ग्रामीणों सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराते हुए हाइवा डंपर से कोयला ढुलाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. समस्या को लेकर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सहित एसडीओ रांची को भी ज्ञापन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version