Ranchi news : एयरपोर्ट के पास पेड़ों की छंटाई नहीं होने से विमानों के परफॉर्मेंस में कमी, लोड पेनाल्टी भी देनी पड़ रही है

सेना की जमीन पर हैं पेड़, अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए होगा पत्राचार. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा सक्रियता के साथ हो कार्य.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:01 AM

रांची. रांची एयरपोर्ट के पास के पेड़ों की छंटाई नहीं होने के कारण वायुयान के परफॉर्मेंस में कमी आ रही है. साथ ही लोड पेनाल्टी भी देनी पड़ रही है. यह समस्या दूर हो, इसके लिए अब सक्रिय पहल की जायेगी. इसे लेकर विमानपत्तन समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने निर्देश दिया है. बताया गया कि रांची हवाई अड्डा के दक्षिणी क्षेत्र (खूंटी रोड) में घने पेड़ हैं. इसमें कुछ पेड़ सेना की भूमि पर है. इसकी छंटाई के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अंचल पदाधिकारी को पूर्व में ही सूचना दी गयी थी, लेकिन पेड़ों की छंटाई नहीं हो सकी. सेना की जिस जमीन पर पेड़ हैं, उसका मुख्यालय दानापुर में है. वहां से पेड़ की छंटाई के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला. इस पर आयुक्त ने विमानपत्तन निदेशक को फिर से सेना के संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस मामले का हल निकालने को कहा है.

क्या हो रही है परेशानी

समिति की बैठक में विमानपत्तन निदेशक ने बताया था कि इस मामले को लेकर इंडिया एक्सप्रेस के कप्तान भी लिखित चिंता जता चुके हैं. आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने इस मामले में फॉलोअप करने को कहा है, ताकि समस्या दूर हो सके. बताया गया कि किसी भी एयरक्राफ्ट को रनवे की लंबाई के हिसाब से यात्रियों और सामानों का वजन तय करना होता है. यदि किसी एयरपोर्ट का रनवे छोटा होता है, तो प्लेन की क्षमता से 10 से 40 प्रतिशत तक वजन कम करना होता है. इसके लिए यात्रियों की संख्या में भी कटौती करनी पड़ती है. इस प्रक्रिया को ही लोड पेनाल्टी कहा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version