बुकबुका वाटर फिल्टर प्लांट के संचालन में परेशानी
बकाया मासिक जल शुल्क नहीं देनेवालों का काटा जायेगा कनेक्शन
प्रतिनिधि, खलारी : धन के अभाव में बुकबुका स्थित फिल्टर प्लांट संकट में आ गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पांच पंचायतों को पानी सप्लाई करनेवाले इस प्लांट को पैसे के अभाव में संचालित करना मुश्किल हो गया है. प्लांट के अधिकतर उपभोक्ता मासिक जल शुल्क नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर सोमवार को फिल्टर प्लांट में बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना संचालन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष तेजी किस्पोट्टा ने की. बैठक में जलापूर्तिवाले पंचायत के मुखिया व जलसहिया उपस्थित थे. बैठक में फिल्टर प्लांट संचालन मद में हो रहे खर्च व कामगारों के लंबित मासिक वेतन को लेकर चर्चा की गयी. मालूम हो कि 5.5 एमएलडी क्षमता के इस फिल्टर प्लांट के संचालन में प्रतिमाह आवश्यक केमिकल, कामगारों का वेतन, मरम्मत सहित अन्य खर्च हैं. उपभोक्ताओं द्वारा जल शुल्क नहीं देने के कारण केमिकल तक लाने में परेशानी हो रही है. केमिकल के बिना पानी फिल्टर नहीं हो सकेगा. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बीते दिनों फिल्टर प्लांट में केमिकल खरीदने व मशीनों के मरम्मत में खर्च राशि की पूर्ति करने के लिए पांचों पंचायत अपने-अपने हिस्से की राशि अविलंब जमा कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि तीन महीने या उससे अधिक समय से जल शुल्क नहीं जमा करनेवाले उपभोक्ताओं से पूरा जल शुल्क जमा कराने का आग्रह किया जायेगा. इसके बावजूद भी अगर जो उपभोक्ता जल शुल्क जमा नहीं करेंगे, तो उनका पानी कनेक्शन काट दिया जायेगा. इसके बाद फिर से कनेक्शन जोड़ने के लिए बकाया मासिक शुल्क के साथ तीन गुणा कनेक्शन चार्ज लिया जायेगा. बैठक में हुटाप पंचायत मुखिया शिवराथ मुंडा, चूरी दक्षिणी पंचायत मुखिया मलका मुंडा, चूरी दक्षिणी पंचायत मुखिया सुनीता देवी, अनिता गोप, सविता देवी, गीता देवी, शैलेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है