रांची. तापमान में लगातार गिरावट और सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में सात बजते ही सड़कों से भीड़ गायब हो जा रही है. शुक्रवार को रांची का तापमान सात डिग्री सेल्सियस के करीब मापा गया. इधर, ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है. ऐसे में बचाव के लिए एकमात्र विकल्प अलाव ही है. हालांकि प्रशासन की ओर से सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार की देर रात प्रभात खबर की टीम ने राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण किया और अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया.
अल्बर्ट एक्का चौक पर अलाव की व्यवस्था
शहर के प्रमुख अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है. इससे चौराहा से गुजरनेवालों को राहत मिल रही है. अलाव को देखकर लोग थोड़ी देर के लिए रुक जा रहे हैं और आग के सामने खड़े हो जा रहे हैं. बरियातू मेडिकल चौक में भी अलाव की व्यवस्था की गयी है. राज्य के विभिन्न जिलों से इलाज कराने के लिए लोग रिम्स पहुंचते हैं. इसमें मरीज के साथ परिजन भी रहते हैं, इसलिए यहां प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था करायी है. इससे यहां लोगों को काफी राहत मिल रही है. यहां ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहन चालकों को अलाव जलने से राहत मिल रही है.
रांची रेलवे स्टेशन में हुआ इंतजाम
रांची रेलवे स्टेशन पर भी प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है. इससे यहां सबसे ज्यादा लोगों को लाभ मिल रहा है. ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों और वाहन चालकों को ठंड से राहत मिल रही है. प्लेटफार्म की बजाय लोग अलाव वाले स्थान पर रुक रहे हैं.
कई इलाकों में नहीं हो पायी है व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था तो की गयी है, लेकिन कुछ अन्य जगहों पर अभी भी अलाव नहीं जलाया जा रहा है. रातू रोड, हरमू रोड, कांटाटोली चौक और लालपुर में अलाव नहीं जलाया जा रहा है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि इन जगहों पर भी अलाव जल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है