नहीं सुधरीं पीजी कॉमर्स विभाग की समस्याएं, छात्रों ने वीसी को घेरा

रांची विवि अंतर्गत पीजी कॉमर्स भवन की समस्याओं सहित जर्जर भवन व आधारभूत संरचना अब तक दुरूस्त नहीं होने पर बुधवार को आजसू के सदस्यों ने फिर कुलपति का घेराव किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:40 PM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत पीजी कॉमर्स भवन की समस्याओं सहित जर्जर भवन व आधारभूत संरचना अब तक दुरूस्त नहीं होने पर बुधवार को आजसू के सदस्यों ने फिर कुलपति का घेराव किया. विवि अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति से कहा कि विभाग के भवन की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है. यहां कभी भी दुर्घटना घट सकती है. बरसात के मौसम में इस भवन की स्थिति और भयावह हो जाती है. क्लास रूम में पानी जमा रहता है. पानी से लाखों रुपये की विद्युत सामग्री बरबाद हो गयी हैं. श्री शुक्ला ने कहा कि जब सरकार ने नये भवन के लिए छह करोड़ 65 लाख रुपये की स्वीकृति दी है, तो फिर नया भवन क्यों नहीं बन रहा है. राहुल कुमार ने कहा कि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो आजसू आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगा. इस अवसर पर मंजीत, राहुल, विशाल कुमार यादव, सुमित कुमार, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.

रांची विवि : पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा 20 मई से

रांची. रांची विवि प्रशासन ने सत्र नियमित करने के उद्देश्य से पीजी सेमेस्टर वन सीबीसीएस (सत्र 2023-25) की परीक्षा 20 मई 2024 से लेने का निर्णय लिया है. विवि परीक्षा विभाग ने कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर वन सीबीसीएस (सत्र 2023-25) रेगुलर विषय की परीक्षा 20 मई से 29 मई 2024 कर होगी. जबकि एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर वन सीबीसीएस (सत्र 2023-25) वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 20 मई से पांच जून 2024 तक होगी. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version