नुक्कड़ नाटक में रट्टू विद्यार्थियों की परेशानी उजागर की गयी
जेएफटीए की पहल पर युवा रंगकर्मियों ने ऑक्सीजन पार्क में नुक्कड़ नाटक 'सर्व गुण संपन्न' का मंचन किया.
रांची. जेएफटीए की पहल ””जागो रांची जागो”” के तहत युवा रंगकर्मियों ने ऑक्सीजन पार्क में नुक्कड़ नाटक ””सर्व गुण संपन्न”” का मंचन किया. इसमें देश की शिक्षा पद्धति में त्रुटियों को उजागर किया गया. नाटक में कलाकारों ने पढ़ाई, रिजल्ट और स्कूल-कॉलेज में उपस्थिति को मुद्दा बनाया. कलाकारों ने दर्शाया कि कैसे छात्र-छात्राएं शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बन अक्सर रट्टू तोता बन जाते हैं. एक ओर जहां कुछ छात्र पढ़ाई को लक्ष्य मान उसे हासिल करने में जुटते हैं, वहीं एक वर्ग के विद्यार्थी व्यावहारिक शिक्षा से ज्यादा रट कर सफल होने पर विश्वास करते हैं. इससे भविष्य में उन्हें परेशानी भी होती है. नाटक के जरिये कलाकारों ने बताया कि स्कूल-कॉलेज में 75 फीसदी उपस्थिति कैसे नियमित बने रहने की प्रेरणा देती है. कलाकार जयंत कुमार, अनुष्का बाला, रोशन कुमार, निलेश कुमार, सोनू महतो, सतीश वर्मा ने अपनी प्रस्तुति से तारीफ बटोरी. निदेशक राजीव सिन्हा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक की सीरीज 2019 से शुरू की गयी है, जिसका उद्देश्य सामाजिक मुद्दों को नाटक के जरिये लोगों तक पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है