राय में नया पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू
अशोक-आरसीएम ट्रांसपोर्टिंग रोड में राय के निकट सपही नदी पर स्थित जर्जर छलका पुल को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 7:33 PM
पिपरवार
अशोक-आरसीएम ट्रांसपोर्टिंग रोड में राय के निकट सपही नदी पर स्थित जर्जर छलका पुल को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सीसीएल अब पुराने पुल के स्थान पर आधुनिक व मजबूत पुल का निर्माण करेगी. इस संबंध में अशोक पीओ संजय कुमार ने बताया कि संवेदक को नया पुल 45 दिनों के अंदर तैयार कर लेना है. पुल निर्माण के दौरान अशोक-आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई बंद रहेगी. आरसीएम साइडिंग के कोटे का कोयला राजधर साइडिंग से भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण की प्राक्कलन राशि लगभग एक करोड़ रुपये है. जानकारी के अनुसार राय छलका पुल का निर्माण 25 वर्ष पूर्व किया गया था. वर्तमान में यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. सीसीएल मरम्मत कर किसी तरह कोयला ढुलाई कर रही थी.