12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापित मोर्चा का जुलूस, कुटे में की झंडागड़ी

नगड़ी के कुटे गांव में हटिया विस्थापित परिवार समिति के बैनरतले सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को जुलूस निकाला और सीआइएसएफ की बगल की जमीन पर झंडागड़ी की.

पिस्कानगड़ी. नगड़ी के कुटे गांव में हटिया विस्थापित परिवार समिति के बैनरतले सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को जुलूस निकाला और सीआइएसएफ की बगल की जमीन पर झंडागड़ी की. समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस दौरान सरकार की नीति पर विरोध जताया. पंकज शाहदेव ने कहा कि सरकार ने कुटे समेत आनी, मुड़मा, तिरिल और लाबेद की 2342 एकड़ जमीन के लिए मुआवजा और रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. पांच साल से विस्थापितों के लिए आवास बनकर तैयार है, लेकिन आवंटन नहीं हुआ. अब आंदोलन की जरूरत है. इस दौरान विस्थापितों ने नौ सितंबर को आइआइएम गेट के सामने धरना-प्रदर्शन की बात कही. साथ ही 22 सितंबर को विस्थापितों के नाम बने आवास में प्रवेश करने की बात कही. इस दौरान विस्थापित नेता कलाम आजाद आदि ने भी अपनी बातें रखीं. मौके पर महावीर मुंडा, मेघनाथ महतो, विनय उरांव, बीजू महतो, अख्तर हुसैन, जयप्रकाश साहू, नरमी गाड़ी, पूनम देवी, दानी तिर्की, प्रतिमा तिर्की, सोमारी मुंडा,जोसेफ तिर्की, धिरंजय शाहदेव, महावीर नायक, रामेश्वरनाथ शाहदेव, दिनेश लाल गुप्ता, रामेश्वर सिंह, अजीत मुंडा, रामेश्वर महतो, विनोद लोहार, मनोज बैठा, तरुण शाहदेव, विजय सिंह, अजीत शाहदेव, रामाश्रय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें