23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 9 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी का निकाला जायेगा जुलूस, डीजे व साउंड सिस्टम पर रहेगी सख्त पाबंदी

रांची के हिंदपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में पैगंबर मुहम्मद की शान में ही नारे लगाये जाएंगे. डीजे व साउंड सिस्टम पर सख्त पाबंदी रहेगी

Ranchi News: सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक मौलाना डाॅ ताजुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता में हिंदपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में हुई़. इसमें निर्णय लिया गया कि नौ अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी (Eid Milad Un Nabi) का जुलूस निकाला जायेगा. सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए सुबह 10:30 बजे कर्बला चौक पहुंचेंगे और वहां से चर्च रोड होते हुए काली मंदिर चौक, डेली मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी, अंजुमन प्लाजा होते हुए 11:30 बजे तक मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद चौक पहुंच जायेंगे.

Also Read: Durga Puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें
एकरा मस्जिद चौक से जुलूस दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा

भारत-दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच को देखते हुए एकरा मस्जिद चौक से जुलूस दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा, जो मेन रोड, सुजाता चौक, ओवर ब्रिज, राजेंद्र चौक, तुलसी चौक डोरंडा, यूनुस चौक, डोरंडा उर्दू लाइब्रेरी, जैन मंदिर रोड, इंजीनियरिंग भवन रोड, नेपाल हाउस होते हुए रिसालदार बाबा उर्स मैदान पहुंचेगा.

Also Read: Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा मेला घूमने में नहीं हो दिक्कत, अपर नगर आयुक्त ने दिये यह निर्देश
पैगंबर मुहम्मद की शान में ही नारे लगाये जाएंगे

सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की ओर से जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल तमाम एदारे व तंजीम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कमेटी की ओर से पैगंबर मुहम्मद की शान में दिए गए नारे ही लगाये जायेंगे. जुलूस में 12 रबीउल अव्वल का झंडा ही साथ लेकर चलेंगे. डीजे व साउंड सिस्टम पर सख्त पाबंदी रहेगी. सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए अनुशासित तरीके से चलेंगे. बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डाॅ ताजुद्दीन रिजवी, अकीलुर रहमान,इसलाम, कारी अय्यूब, काजी शम्स, मुनीर कादरी, शहर काजी मसूद फरीदी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें