Loading election data...

भगवान परशुराम की जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

अक्षय तृतीया पर मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम की जयंती मनायी. इस अवसर पर झांकी, ढोल नगाड़ा, बैंड बाजा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:05 PM

रांची. अक्षय तृतीया पर मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती मनायी. इस अवसर पर झांकी, ढोल नगाड़ा, बैंड बाजा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इससे पहले सालासर मंदिर प्रांगण में मुख्य यजमान योगेश सारस्वत ने सहपत्नी पूजा की. आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज के सानिध्य में पूजा हुई. इसके बाद 501 निशानों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा ब्राह्मण भवन से शुरू होकर कार्टसराय रोड, इस्ट मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला, गांधी चौक, शहीद चौक, जैन मंदिर रोड, बड़ालाल स्ट्रीट, सेवा सदन पथ होते हुए पुन: ब्राह्मण भवन पहुंची. यहां महाआरती के साथ इसका समापन हुआ. शोभायात्रा में पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, रमेश सिंह, विनय सरावगी, मनोज बजाज, निरंजन शर्मा, भागचंद पोद्दार, गोवर्धन गाड़ोदिया, भैरव सिंह, ललित ओझा, मुनचुन राय, शंकर दुबे आदि शामिल थे. इस अवसर पर महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए भी प्रेरित किया.

संस्था के अध्यक्ष रमेशचंद शर्मा व मंत्री किशनलाल शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. संयोजक अशोक पुरोहित व सुनील शर्मा ने कहा कि संस्था लगातार जनहित में कार्य कर रही है. आयोजन में रविशंकर शर्मा, नथमल शर्मा, अमित सारस्वत, कमल शर्मा, मनीष शर्मा, चेतन शर्मा, प्रदीप शर्मा, महेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर गोवला, गुलाब शर्मा, ललित माटोलिया, ओमप्रकाश माटोलिया, बिनय जोशी, अनिल शर्मा, धर्मचंद शर्मा, राहुल शर्मा, मनोज शर्मा, पवन शर्मा और प्रमोद सारस्वत का सहयोग रहा.

शोभायात्रा का स्वागत किया गया

इस शोभायात्रा का विभिन्न चौक-चौराहे पर स्वागत किया गया. अग्रवाल सभा, विप्र फाउंडेशन, मारवाड़ी सहायक समिति, श्री श्याम मंडल, श्री जीणमाता प्रचार समिति, श्री जीणमाता परिवार, मारवाड़ी सम्मेलन, महेश्वरी सभा, दाधीच परिषद, गोमाता सेवा समिति ने शिविर लगाया. साथ ही उत्तम शर्मा, संजय भारद्वाज, विनोद शर्मा, उदमीराम शर्मा परिवार ने भी स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version