भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा

पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश देनेवाले भगवान महावीर की जयंती पर श्रद्धा का उल्लास बिखरा पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:07 AM

रांची. पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश देनेवाले भगवान महावीर की जयंती पर श्रद्धा का उल्लास बिखरा पड़ा. उत्सव आया, उत्सव आया महावीर का उत्सव आया…आज बड़ा ही शुभ दिन आया झूम रहा जग सारा… ऐसा लगता है सारे संसार में मस्ती है आज महावीर जयंती है… वीर आयेंगे तो अंगना सजाऊंगा…जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. इस अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर, अपर बाजार से रविवार सुबह 7:30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसके पहले सुबह पांच बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु आने लगे थे. सबसे पहले अभिषेक और शांतिधारा हुई. मांगलिक कार्यक्रम शुरू हुए. फिर रथ पर विराजित भगवान महावीर की अष्ट धातु प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. सीसीएल के सेवानिवृत चेयरमैन गोपाल सिंह ने श्रीजी की आरती उतारी. भगवान को रथ पर विराजमान करने का सौभाग्य सुनील कुमार काला और परिवार को मिला. सारथी बनने का सौभाग्य अशोक सेठी परिवार को मिला. खजांची नरेंद्र गंगवाल परिवार, रथ के चारों दिशाओं में चंवर डुलाने का सौभाग्य विकास जैन परिवार, कमल पाटोदी परिवार, नरेंद्र जैन माचिस वाले परिवार और रितेश लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ.

केसरिया परिधान में शामिल हुईं महिलाएं

शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया परिधान और पुरुष और बच्चे विशेष परिधान में शामिल हुए. भगवान की जय-जयकार करते हुए सभी भाव-विभोर होकर चल रहे थे. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने प्रतिष्ठान और घरों के सामने श्रीजी की आरती उतारी. श्रीफल अर्पित की. शोभायात्रा के बाद नीरज विनायक्या परिवार को भगवान का प्रथम कलशाभिषेक का सौभाग्य मिला. गुरु सानिध्य का सौभाग्य समाज को प्राप्त हुआ. शोभायात्रा में आर्यिका गणिनी विभाश्री माताजी संघस्त आर्यिका विनय श्री माताजी और सिद्धी श्री माताजी भी शामिल हुईं. इस अवसर पर गायक हेमंत सेठी, उदित सेठी, आकाश सेठी, विशाल चूड़ीवाल, आशीष जैन और राकेश काशलीवाल ने भजनों की गंगा बहायी.

ये थे उपस्थित

शोभायात्रा में पंकज पांड्या, नरेंद्र गंगवाल, प्रदीप बाकलीवाल, पूरणमल जी सेठी, छीतरमल गंगवाल, मोनिका ठोल्या, रेखा पांड्या, स्मिता पांड्या, राजेश पाटोदी, रवि काला, मनोज गंगवाल, मनोज काला, अजीत काला, अरुण अजमेरा, संजय छाबड़ा आदि शामिल हुए. संध्या आरती के बाद जैन युवा जागृति और जैन महिला जागृति ने भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये.

Next Article

Exit mobile version