भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा
पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश देनेवाले भगवान महावीर की जयंती पर श्रद्धा का उल्लास बिखरा पड़ा.
रांची. पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश देनेवाले भगवान महावीर की जयंती पर श्रद्धा का उल्लास बिखरा पड़ा. उत्सव आया, उत्सव आया महावीर का उत्सव आया…आज बड़ा ही शुभ दिन आया झूम रहा जग सारा… ऐसा लगता है सारे संसार में मस्ती है आज महावीर जयंती है… वीर आयेंगे तो अंगना सजाऊंगा…जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. इस अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर, अपर बाजार से रविवार सुबह 7:30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसके पहले सुबह पांच बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु आने लगे थे. सबसे पहले अभिषेक और शांतिधारा हुई. मांगलिक कार्यक्रम शुरू हुए. फिर रथ पर विराजित भगवान महावीर की अष्ट धातु प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. सीसीएल के सेवानिवृत चेयरमैन गोपाल सिंह ने श्रीजी की आरती उतारी. भगवान को रथ पर विराजमान करने का सौभाग्य सुनील कुमार काला और परिवार को मिला. सारथी बनने का सौभाग्य अशोक सेठी परिवार को मिला. खजांची नरेंद्र गंगवाल परिवार, रथ के चारों दिशाओं में चंवर डुलाने का सौभाग्य विकास जैन परिवार, कमल पाटोदी परिवार, नरेंद्र जैन माचिस वाले परिवार और रितेश लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ.