11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसीहियों ने ख्रीस्त राजा पर्व पर शोभायात्रा निकाली

पवित्र संक्रामेत के साथ खंड के दिघिया गांव स्थित रोमन काथलिक चर्च परिसर से रविवार को मसीहियों ने ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर शोभायात्रा व झांकी निकाली.

बेड़ो. पवित्र संक्रामेत के साथ खंड के दिघिया गांव स्थित रोमन काथलिक चर्च परिसर से रविवार को मसीहियों ने ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर शोभायात्रा व झांकी निकाली. ख्रीस्त राजा शोभायात्रा में बतौर मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर भिमसेंट मिंज थे. वहीं फादर यूसस खलखो ने कहा कि राज राजेश्वर हमारा यीशु शांति प्रिय न्यायकर्ता हैं. ख्रीस्त राजा राजाओं का राजा हैं. इसका राज्य कभी समाप्त नहीं होगा. यीशु राज्य समर्पित राजा हैं. हम लोग ईश्वर की चुनी हुई प्रजा हैं. मसीह की ज्योति से पूरा विश्व दिव्यमान व प्रकाशमय है. हमें अन्याय, शोषण के विरुद्ध प्रेम, शांति व भाईचारा का बीज बोना चाहिए. मसीहियों ने शोभायात्रा में शामिल लोग पवित्र संक्रामेत के साथ पारंपरिक वेशभूषा, ढ़ोल, नगाड़े, गाजे-बाजे, झंडा-बैनर के साथ झांकी निकाली. मौके पर फादर परम दयाल, फादर ललित खेस, फादर रोबर्ट मिंज, पल्ली के अध्यक्ष देवनिश तिग्गा, माता प्रर्बला केरकेट्टा, सिस्टर निर्मला, ज्योति कच्छप, दिलीप कुजूर, रवि फ्रांसिस मिंज, निकोलस प्रकाश मिंज, सहित कई लोग मौजूद थे. गायक मंडली में ग्राम इडरी गांव के लोगों ने भजन प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें