13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकरा में निकली शोभायात्रा

हाथों में हथियार और स्वभाव में शालीनता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के रामभक्तों की यही सच्ची तस्वीर होती है.

डकरा

हाथों में हथियार और स्वभाव में शालीनता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के रामभक्तों की यही सच्ची तस्वीर होती है. रामनवमी का त्योहार पर रामभक्त इस दृश्य को जिस प्रकार प्रदर्शित करते हैं, उससे आम जनमानस में उत्साह और भाईचारे का माहौल बनता है. उक्त बातें बुधवार देर शाम को डकरा महावीर मंदिर में आयोजित अखाड़े में बतौर मुख्य अतिथि केडीएच-डकरा परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कही. अखाड़े को ललन प्रसाद सिंह, गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा आदि ने भी संबोधित किया. इसके पहले अखाड़े में सुभाषनगर, डकरा, केडीएच और मोहननगर काॅलोनी से महावीरी पताका के साथ झांकी की शोभायात्रा के साथ पूरी टीम पहुंची. उन्होंने यहां जमकर हैरतअंगेज करतब दिखाये. बाद में अतिथियों ने सभी करतब दिखानेवाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. कमेटी ने सभी अतिथियों को भगवा वस्त्र व तलवार भेंट कर स्वागत किया. संचालन कार्तिक पांडेय और आनंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें