वरीय संवाददाता (रांची).
उत्पाद विभाग ने ‘एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल’ को सील कर दिया है. 26 मई की देर रात यहां बार के डीजे संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद इस बार को बंद कर दिया गया था. कुछ दिन बाद जिला प्रशासन ने इस बार का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया. गौरतलब है कि 26 मई की रात अभिषेक सिंह उर्फ विक्की और उसके दोस्त बार में शराब पीने गये थे. उस दौरान लड़कियों के साथ बदतमीजी को लेकर बाउंसरों ने उनकी पिटाई की गयी थी. गुस्से में अभिषेक घर से राइफल लेकर आया और बार के डीजे की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद उसने राइफल छिपा दी और फरार हो गया. पुलिस इस मामले में अभिषेक सहित 16 लोगों को जेल भेज चुकी है. वहीं, घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने अभिषेक के भाई रोशन सिंह के तुपुदाना स्थित गैरेज से राइफल भी बरामद कर ली. वहीं, अभिषेक का साला राहुल कुमार और भाई रोशन सिंह वाहन चोर गिरोह के सरगना निकले. राहुल गिरफ्तार हो चुका है, जबकि रोशन सहित अन्य आरोपी फरार हैं. चुटिया थाना में इस मामले को केस दर्ज किया गया है.रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद अभिषेक को भेजा गया जेल :
हथियार बरामदगी व अन्य जानकारी के लिए अभिषेक को गुरुवार शाम रिमांड पर लिया गया था. सोमवार शाम रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है