13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HEC के तीन प्लांटों का उत्पादन ठप, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

ट्रांसपोर्टर पूर्व का बकाया भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. इस कारण डिस्पैच नहीं हो रहा है. धर, एफएफपी प्लांट में लगे छह फर्नेस भी कई माह से बंद पड़ा है.

एचइसी में कार्यशील पूंजी के अभाव में तीनों प्लांटों (एफएफपी, एचएमबीपी व एचएमटीपी) का उत्पादन ठप पड़ गया है. कर्मी प्लांटों में महज उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं. वहीं पिछले दिनों एचएमबीपी में बने स्पेयर पार्ट व अन्य छोटे उपकरणों का डिस्पैच भी पैसे के अभाव में नहीं हो रहा है. प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि एनसीएल का स्पेयर पार्टस् बना हुआ है.

ट्रांसपोर्टर पूर्व का बकाया भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. इस कारण डिस्पैच नहीं हो रहा है. धर, एफएफपी प्लांट में लगे छह फर्नेस भी कई माह से बंद पड़ा है. इसमें 5, 10 व 20 टन के फर्नेस शामिल हैं. प्रबंधन की ओर से फर्नेस को फिर से चालू करने का प्रयास शुरू किया गया है.

Also Read: HEC ने नहीं पूरा किया कोल इंडिया समेत विभिन्न कंपनियों का कार्यादेश, समझौता खत्म करने की मिली चेतावनी
15 माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

एचइसीकर्मियों के 15 माह के वेतन भुगतान की मांग की लेकर एचइसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. यहां हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन दो दिनों के अंदर वेतन भुगतान की तिथि की जानकारी नहीं देता है, तो 23 अगस्त से लगातार आंदोलन व प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें