एचइसी में तीन घंटा ठप रहा उत्पादन, तब वेतन का हुआ भुगतान
वेतन भुगतान को लेकर एचइसी के एचएमबीपी के कामगारों ने शुक्रवार को तीन घंटे तक उत्पादन ठप रखा. इस दौरान कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. कर्मियों का कहना था कि वेतन नहीं तो काम नहीं. वेतन नहीं मिलेगा, तो कर्मी क्या खायेंगे और कैसे काम करेंगे. कर्मियों ने उत्पादन सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक ठप रखा.
रांची : वेतन भुगतान को लेकर एचइसी के एचएमबीपी के कामगारों ने शुक्रवार को तीन घंटे तक उत्पादन ठप रखा. इस दौरान कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. कर्मियों का कहना था कि वेतन नहीं तो काम नहीं. वेतन नहीं मिलेगा, तो कर्मी क्या खायेंगे और कैसे काम करेंगे. कर्मियों ने उत्पादन सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक ठप रखा. इसके बाद प्रबंधन ने बैंक से ओवर ड्राफ्ट लेकर सप्लाई मजदूरों, कामगारों एवं सुपरवाइजरों का मार्च माह का वेतन पूरा देने के साथ अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन देने का निर्णय लिया.
इसकी सूचना जैसे ही जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने कर्मियों को दी, इसके बाद कर्मियों ने सुबह 9.00 बजे के बाद काम शुरू कर दिया. मालूम हो कि गुरुवार को प्रबंधन ने फंड की कमी को देखते हुए सप्लाई मजदूरों से लेकर सहायक प्रबंधक तक पांच हजार तथा उप प्रबंधक से लेकर ऊपर तक अधिकारियों को दस हजार रुपये वेतन देने का निर्णय लिया था. लेकिन शुक्रवार को एचएमबीपी में उत्पादन ठप होने की सूचना के बाद प्रबंधन ने ओवर ड्राफ्ट लेकर वेतन का भुगतान किया.