Ranchi news : चेन छिनतई व आर्म्स एक्ट केस के आरोपियों का प्रोफाइल होगा तैयार
क्राइम कंट्रोल को लेकर सिटी एसपी ने की बैठक
रांची़ राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर मंगलवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए सभी थाना प्रभारियों को आर्म्स एक्ट केस के आरोपियों का प्रोफाइल तैयार करने का निर्देश दिया है. प्रोफाइल तैयार होने के बाद पुलिस अफसरों की टीम इनका सत्यापन करेगी. साथ ही इन्हें थाना बुलाकर हाजिरी लगाने काे कहा जायेगा, ताकि इनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. इसी तरह चेन छिनतई में शामिल आरोपियों का भी पूरा प्रोफाइल तैयार किया जायेगा. प्रोफाइल तैयार होने के बाद चेन छिनतई करने वाले आरोपियों के सत्यापन के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की जायेगी. इसके बाद उन्हें आरोपियों के सत्यापन की जिम्मेवारी दी जायेगी. एक पुलिस अफसर को कम से कम चार आरोपियों का फोटो भी सत्यापन के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. सिटी एसपी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है. इस कार्ययोजना के तहत जल्द ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस अफसरों की एक टीम गठित की जायेगी. महिलाओं के संबंध में किसी अपराध की सूचना मिलने पर टीम को सत्यापन के साथ जांच और कार्रवाई की जिम्मेवारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है