15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष करें और जीवन को बेहतर बनायें : बंधु

झारखंड और यहां के लोगों की खुशहाली के लिए निरंतर संघर्ष करना होगा. झारखंड लंबे समय तक गलत लोगों के हाथों में रहा, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यह बात झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कही.

रांची. झारखंड और यहां के लोगों की खुशहाली के लिए निरंतर संघर्ष करना होगा. झारखंड लंबे समय तक गलत लोगों के हाथों में रहा, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यह बात झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कही. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष चाहे जितना भी लंबा हो, लेकिन हम इरादे के पक्के हैं और इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे. बंधु तिर्की मंगलवार को राज्य पुस्तकालय में सरहुल की पूर्व संध्या पर आयोजित मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. मौके पर बंधु तिर्की ने आगे कहा कि केवल आदिवासी होने के कारण पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को साजिश के तहत फंसाया गया और आज उन्हें जेल में रहना पड़ रहा है. उन्हें साजिश कर न्यायिक मामले में जिस प्रकार उलझाया गया है, उसके कारण वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते. श्री तिर्की ने कहा कि आदिवासियों को अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के साथ ही अपनी सभ्यता, संस्कृति और आपसी एकजुटता आदि को भी बरकरार रखना होगा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह अपने करियर और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करें. ऐसा करने से ही हम झारखंडी भी बचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें