Ranchi news : मल्चिंग और ड्रिप सिंचाई जैसी उन्नत कृषि पद्धति को दें बढ़ावा : अजय टम्टा
सड़क परिवहन राज्य मंत्री ने ओरमांझी में फूलों की खेत का किया भ्रमण. जिला की आकांक्षी योजना के निर्धारित मानकों की समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश.
रांची. सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को आकांक्षी जिला के निर्धारित मानकों की समीक्षा की. इससे पूर्व उन्होंने ओरमांझी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत फूलों की खेती का भ्रमण किया. प्रगतिशील किसान शशि भूषण शरण के नेतृत्व में यह परियोजना पांच एकड़ में फैली हुई है. श्री टम्टा ने किसान के प्रयास की सराहना की.
इसके बाद समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, महिला व बाल विकास, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद चुनौतियों और सुधार के लिए अपने सुझाव दिये. उन्होंने मल्चिंग और ड्रिप सिंचाई जैसी उन्नत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीडीसी दिनेश कुमार यादव, राज्य मंत्री के निजी सचिव निखिल सारस्वत, सहायक समाहर्ता आदित्य पांडेय आदि मौजूद थे.फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने से चुटूपालू घाटी में नहीं हो रहा काम : राज्यमंत्री
रामगढ़.
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग विभाग के राज्यमंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि फोरलेन बनने के बाद चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई तथा सैकड़ों जाने गयी हैं. इसमें सुधार के लिए क्या किया जा रहा है. इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वह आज उसी सड़क से आये हैं. उनके साथ एनएचएआइ के अधिकारी भी थे. घाटी में कई तीखे मोड़ हैं. ग्रैविटी की परेशानी है और अधिक ढलान है. उन्होंने कहा कि विभाग ने इस परेशानी को दूर करने के लिए डीपीआर बनाया था, लेकिन फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने पर कार्य नहीं हो पाया. हम प्रयासरत हैं और फिर से चुटूपालू घाटी के सुधार के लिए डीपीआर का निर्माण कराया जा रहा है. चुटूपालू घाटी में सुधार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है