Loading election data...

रांची विश्वविद्यालय : सिंडिकेट से रद्द कराना होगा जेपीएससी को पूर्व में भेजे गये सातों शिक्षकों की प्रोन्नति प्रस्ताव

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा रांची विश्वविद्यालय के सात शिक्षकों की प्रोन्नति रद्द किये जाने के बाद अब इस मामले को विवि प्रशासन द्वारा सिंडिकेट की बैठक में रखना अनिवार्य हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:06 AM

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा रांची विश्वविद्यालय के सात शिक्षकों की प्रोन्नति रद्द किये जाने के बाद अब इस मामले को विवि प्रशासन द्वारा सिंडिकेट की बैठक में रखना अनिवार्य हो गया है. सिंडिकेट में इन सभी शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए भेजे गये प्रस्ताव को पहले रद्द करना होगा. इसके बाद जेपीएससी से प्रोन्नति रद्द किये जाने की अधिसूचना को संपुष्ट किया जायेगा. इस निर्णय के बाद इन शिक्षकों को पदावनत (डिमोशन) कर दिया जायेगा. इस स्थिति में इन्हें वर्तमान पद भी छोड़ना पड़ सकता है. इनमें रांची विवि के हिंदी विभाग के डॉ मिथिलेश कुमार सिंह प्रोफेसर के रूप में विनोबा भावे विवि में रांची विवि से लियेन के आधार पर हैं. वहां वे प्रॉक्टर के पद पर भी हैं. जबकि गणित विभाग के डॉ आशीष कुमार झा एसोसिएट प्रोफेसर के तहत जेपीएससी से ही अनुशंसित हो कर रांची विवि में परीक्षा नियंत्रक हैं. डॉ एके डेल्टा वर्तमान में पीजी रसायनशास्त्र विभाग में अध्यक्ष हैं. डिमोशन होने के बाद इनके पद छोड़ने की संभावना बढ़ सकती है. हालांकि यह संबंधित विवि प्रशासन के निर्णय पर निर्भर करता है. कुल सात शिक्षकों में डॉ एन वेंकट अप्पा राव, डॉ बुशरा रजा, डॉ अगाथा सिल्वा खलखो तथा डॉ कहकशां परवीन भी शामिल हैं.

जेपीएससी के विकल्प पर भी विवि कर रहा है विचार

इधर जानकारी के अनुसार इन शिक्षकों को प्रोन्नति देने के लिए विवि द्वारा जेपीएससी द्वारा सुझाये गये विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है. इसके तहत उक्त शिक्षकों का 27 जुलाई 1998 के प्रभाव से लागू कैरियर एडवांसमेंट स्कीम तथा बोर्ड गाइडलाइन के आलोक में व्याख्याता (वरीय वेतनमान) से रीडर के पद पर प्रोन्नति संबंधी प्रस्ताव भेजा जा सकता है.

कल रांची विवि सिंडिकेट की आपात बैठक

रांची. रांची विवि सिंडिकेट की आपात बैठक 31 मई 2024 को बुलायी गयी है. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेंगे. इस बैठक में जेपीएससी से सात शिक्षकों की प्रोन्नति रद्द करने से संबंधित अधिसूचना पर विचार किये जाने की संभावना है. बैठक कुलपति कार्यालय कक्ष सभागार में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version