खूंटी व चतरा में एनडीपीएस थाना खोलने का भेजा प्रस्ताव

एनडीपीएस थाना खोलने का प्रस्ताव खूंटी और चतरा एसपी ने भेजा है. यह प्रस्ताव रेंज डीआइजी के माध्यम से पुलिस मुख्यालय के पास भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:14 PM

रांची. एनडीपीएस थाना खोलने का प्रस्ताव खूंटी और चतरा एसपी ने भेजा है. यह प्रस्ताव रेंज डीआइजी के माध्यम से पुलिस मुख्यालय के पास भेजा गया है. यह पहल नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम, केस के अनुसंधान और जांच कर कार्रवाई के लिए की गयी है. एनडीपीएस थाना जमशेदपुर, रांची और हजारीबाग जिला में भी खोला जाना है. लेकिन यहां की पुलिस द्वारा अभी तक प्रस्ताव तैयार करके पुलिस मुख्यालय के पास नहीं भेजा गया है.

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इन जिलों में सबसे अधिक एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस होते हैं, इसलिए इन जिलों में सिर्फ नशे के अवैध कारोबार और तस्करी पर नियंत्रण लाने के लिए थाना खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे इन जिलों में इस पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण लाया जा सकें और कार्रवाई की जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version