Ranchi News: रिम्स में 320 नर्सों की नियुक्ति का प्रस्ताव, आदेश का इंतजार
Ranchi News : रिम्स में 320 नर्सों की नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है. विभाग से अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी.
रांची. रिम्स में 320 नर्सों की नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया है. विभाग से अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. आदेश मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन नियुक्ति का जिम्मा कर्मचारी चयन आयोग को देगा. इसके लिए लिखित परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के बाद साक्षात्कार होगा और मेधा सूची तैयार की जायेगी. जिसके आधार पर नियुक्ति होगी. उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हो.
रिम्स में नर्सों की भारी कमी
रिम्स में नर्सों की भारी कमी है. आवश्यकता से 40 फीसदी तक नर्स कम हैं, जिससे मरीजों की देखभाल में परेशानी होती है. इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) के हिसाब से आइसीयू और महत्वपूर्ण वार्ड में एक मरीज पर एक नर्स होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में दो से तीन नर्स 35 से 40 मरीजों की देखभाल करती हैं. इधर, रिम्स में नयी सेवाओं को शुरू करने में दिक्कत हो रही है. हालांकि रिम्स प्रबंधन द्वारा हाल ही में अनुबंध पर 236 नर्सों को नियुक्त किया गया था, लेकिन कमी पूरी नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है