रांची में चार नये ट्रैफिक थाना व निर्माणाधीन फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग बनाने का प्रस्ताव
राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने के लिए चार नये ट्रैफिक थाना बनाने और डीएसपी के दो नये पद सृजित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है
रांची़ राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने के लिए चार नये ट्रैफिक थाना बनाने और डीएसपी के दो नये पद सृजित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. इसमें पंडरा, डोरंडा, डेली मार्केट व खेलगांव में थाना बनाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा निर्माणाधीन फ्लाइओवर के नीचे 16 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने को लेकर ट्रैफिक एसपी ने रांची नगर निगम के आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है. हालांकि, इस पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में मुख्य सचिव ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. ट्रैफिक स्थल के चयन को लेकर जिला कोऑर्डिनेशन कमेटी की रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई होगी. वरीय अधिकारी को भेजी गयी रिपोर्ट में ट्रैफिक एसपी ने उल्लेख किया है कि रांची ट्रैफिक पुलिस में दारोगा के 20 पद सृजित हैं. लेकिन, एक भी दारोगा नहीं है. इसी तरह एएसआइ के 100 पद की जगह 76, हेड कांस्टेबल के 160 पद की जगह 40 और कांस्टेबल के 676 पद की जगह 259 बल ही मौजूद है. उल्लेखनीय है कि रांची के ट्रैफिक एसपी ने नौ अप्रैल को निर्माणाधीन फ्लाइओवर के नीचे 16 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन, इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. प्रस्ताव में ट्रैफिक एसपी ने एक स्काॅर्पियो और चार बोलेरो देने की भी मांग की है. इसके अलावा गाड़ियों को टोचन कर ले जाने वाले दो वाहन, 25 मोटरसाइकिल, 100 व्हीललॉक, 100 स्लाइडिंग बैरियर, 50 ब्रेथ एनालाइजर और 10 स्पीड गन देने की मांग भी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में कुल 42 ट्रैफिक सिग्नल में 38 कार्यरत है, जबकि चार खराब है. वहीं, यातायात कर्मियों के लिए शौचालय व बैठने आदि की व्यवस्था किये जाने का भी प्रस्ताव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है