28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास, PCC डेलिगेट ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने प्रस्ताव लाया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया. वहीं, प्रदेश प्रभारी ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति का समर्थन किया.

Jharkhand News: कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधियों (पीसीसी डेलिगेट) की बैठक में राहुल गांधी को दोबारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराने को लेकर प्रस्ताव की प्रति प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश जोशी को सौंपी गयी. सोमवार को मोरहाबादी के संगम गार्डेन में आयोजित कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लाया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.

बड़े राजनीतिक बदलाव के मूड में हैं राहुल गांधी

प्रतिनिधियों ने कहा कि राहुल गांधी को हम सर्वमान्य नेता के रूप में देखते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में जिस प्रकार जनसैलाब राहुल गांधी के साथ चल रहा है, उसमें स्पष्ट संकेत है कि देश राहुल गांधी के नेतृत्व में बड़े राजनीतिक बदलाव के मूड में है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, भारत जोड़ो यात्रा के राज्य संयोजक सुबोधकांत सहाय, डॉ उदित राज, प्रणव समेत पार्टी के मंत्री, विधायक समेत समेत विभिन्न प्रखंडों के 320 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Also Read: BJP प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे देवघर, कहा- PM मोदी की विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंचेगी

1932 के खतियान का मामला दिल से जुड़ा : अविनाश

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से श्री पांडेय ने कहा कि 1932 का खतियान का मामला संवेदनशील व लोगों के दिल से जुड़ा हुआ है. अभी कैबिनेट ने निर्णय लिया है. इससे पार्टी पूर्ण रूप से सहमत है. जन भावना का सम्मान करते हुए एक कैबिनेट ने सहमति प्रदान की है. यह आज से 90 साल पहले का खतियान है. 90 साल में झारखंड के निर्माण में जिन लोगों ने साथ दिया है, उनके साथ भी किसी प्रकार का अन्याय नहीं हो. मूल निवासी का भी सम्मान किया जायेगा. आने वाले दिनों में जब गठबंधन की सरकार नीति बनायेगी, तो सबका ध्यान रखा जायेगा. जो यहां 80 साल से रह रहे हैं, उनका ख्याल रखा जायेगा. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर है. यहां के मूल निवासी का पूरा सम्मान करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें