रांची. स्कूल बसों के कारण मेन रोड सहित विभिन्न सड़कों पर लग रहे जाम से निजात के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस ने योजना बनायी है. उन्होंने विभिन्न स्कूल प्रबंधनों से बातचीत कर स्कूल की छुट्टी के समय में एक घंटे का अंतर रखने का प्रस्ताव दिया है. रांची ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एक घंटे बाद स्कूल बसें रोड पर आयेंगी, तो जाम नहीं लगेगा. वर्तमान में अधिकतर स्कूलों की छुट्टी का समय एक ही है. एक ही समय में विभिन्न स्कूलों की बसें सड़क पर आ जाती हैं, जिस कारण जाम लग जाता है.
एक स्टॉपेज पर उतारने व चढ़ाने का प्रस्ताव
ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल प्रबंधनों के साथ मीटिंग कर उनके सामने यह प्रस्ताव रखा है. साथ ही आधा किमी के रेडियस के बच्चों को एक स्टॉपेज पर उतारने और चढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसमें कहा गया है कि बच्चों को पहुंचाने के बाद बसें साइड की सड़कों का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जायें. इससे काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी. पूर्व में ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को बच्चों को ड्रॉप करने के बाद बस को अंतिम स्टॉपेज पर पार्क कर दूसरे दिन फिर से बच्चों को वापस लेकर स्कूल आने का भी प्रस्ताव दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है