हजार वर्गफीट से कम के मकानों का होल्डिंग टैक्स माफ करने का प्रस्ताव

रांची नगर निगम एक हजार वर्गफीट से कम क्षेत्रफल के मकानों का होल्डिंग टैक्स एक साल के लिए माफ करेगा. वहीं, एक हजार वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्रफल के मकानों से आधा होल्डिंग टैक्स लिया जायेगा. शनिवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. निगम सभागार में हुई बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा लाये गये इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2020 5:48 AM
an image

रांची : रांची नगर निगम एक हजार वर्गफीट से कम क्षेत्रफल के मकानों का होल्डिंग टैक्स एक साल के लिए माफ करेगा. वहीं, एक हजार वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्रफल के मकानों से आधा होल्डिंग टैक्स लिया जायेगा. शनिवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. निगम सभागार में हुई बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा लाये गये इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने स्वागत किया. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि हम सरकार के पास प्रस्ताव भेज रहे हैं. सरकार बदले में हमें वह राशि दे, जो हम होल्डिंग टैक्स के रूप में शहर से प्राप्त करते हैं. सरकार से सहयोग राशि मिलने के साथ ही निगम होल्डिंग टैक्स माफी पर कदम उठायेगा. बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त सहित निगम के पार्षद उपस्थित थे.

सालाना होल्डिंग टैक्स से 50 करोड़ होती है आय शहर में कुल 1.95 लाख मकान हैं. इन मकानों से निगम हर वर्ष होल्डिंग टैक्स के मद में 50 करोड़ की राशि वसूलती है. इसी राशि से निगम में साफ-सफाई का कार्य व कर्मचारियों के वेतन आदि का भुगतान किया जाता है. 1.50 करोड़ से होगी चापानल व एचवाइडीटी की मरम्मतडिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निगम को नागरिक सुविधा मद में 11 करोड़ की राशि दी गयी है. इसमें से 1.50 करोड़ की राशि से शहर के खराब पड़े चापानल, मिनी एचवाइडीटी व एचवाइडीटी की मरम्मत का कार्य होगा. कोरोना वॉरियर्स को दी शुभकामनाएं बैठक में रांची जिला के रेड जोन से बाहर निकल कर आरेंज जाेन में आने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी गयी. मेयर व डिप्टी मेयर ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे कोरोना वाॅरियर्स की वजह से ही हम रेड जोन से बाहर निकले हैं. उम्मीद करते हैं कि रांची जिला बहुत जल्द ग्रीन जोन में आ जायेगा.

Exit mobile version