13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

city news : बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी का विरोध

विहिप ने चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई की मांग की

रांची. बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने रांची रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बाग्लामुखी हनुमान मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश के प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश प्रशासन द्वारा इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी कायरता पूर्ण और अलोकतांत्रिक है. बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि हमलोग बांग्लादेश सरकार के इस कायरता पूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध करते हैं. इस्कॉन और हिंदू संगठनों ने अभी तक इस उत्पीड़न के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया है. प्रतिहिंसा के रूप में अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया है. बांग्लादेश की घटना हिंदू समाज के मानवाधिकारों का हनन भी है. प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाक्रम चल रहा है, उसमें हिंदू समाज का दमन हो रहा है. विहिप प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि इस विषय में केंद्र सरकार का प्रत्युत्तर बहुत ही सावधानी पूर्वक रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का उत्पीड़न पूरा विश्व, पड़ोसी देश व केंद्र सरकार सिर्फ देखते रहे और कुछ भी कार्यवाही नहीं करे, यह भी एक सीमा तक ही स्वीकार्य है. विहिप की मांग है कि इन सभी घटनाओं को विश्व समुदाय संज्ञान में ले. 15 दिसंबर तक चलेगा धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान : रांची. विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्यकारिणी की बैठक दो सत्र में स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रीन होरिजन में हुई. अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज में समन्वय बना कर कार्य करने का आग्रह किया. बैठक में विगत माह में संपन्न हुए कार्यक्रमों हुतात्मा दिवस और संस्कार सप्ताह की समीक्षा की गयी. आगामी कार्यक्रमों की योजना भी बनायी गयी. 15 दिसंबर तक धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. गीता जयंती पर 11 और 15 दिसंबर को शौर्य दिवस का आयोजन प्रखंड स्तर पर करने व 15 जनवरी 2025 को त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम विभाग स्तर पर करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जनवरी में प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित केंद्रीय बैठकों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी. बैठक में उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, राजेंद्र मुंडा, मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, सहमंत्री सह बजरंग दल संयोजक रंगनाथ महतो, स्वामी कृष्णा चैतन्य, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह, मातृ शक्ति प्रमुख दीपा रानी कुंज, प्रांत सत्संग प्रमुख रंजन कुमार सिन्हा, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख युगल किशोर प्रसाद, मनोज पांडेय, अशोक अग्रवाल, प्रिंस आजमानी, कमलेश सिंह, सुजीत साहू, रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, मंत्री विश्वरंजन, विभाग मंत्री केशव चंद्र, जन्मेजय सारंगी, अनूप राय, अरुण सिंह, अनूप यादव, संतोष वर्मा, अरविंद कुमार, पंकज दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें