रातू में वार्ड सदस्यों व उप-मुखियाओं का धरना-प्रदर्शन

रातू प्रखंड वार्ड सदस्य एवं उपमुखिया संघ ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के सदस्यों ने इस दौरान प्रखंड कार्यालय के समक्ष पांच घंटे तक धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:28 PM

रातू. रातू प्रखंड वार्ड सदस्य एवं उपमुखिया संघ ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के सदस्यों ने इस दौरान प्रखंड कार्यालय के समक्ष पांच घंटे तक धरना दिया. वार्ड सदस्य एवं उप मुखियाओं की ओर से अधिकार देने, सरकारी दस्तावेजों में हस्ताक्षर अनिवार्य करने, योजनाओं के चयन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने, उचित मानदेय आदि की मांग की गयी. बाद में बीडीओ के नाम कार्यालय के सहायक मंजर आलम को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. अध्यक्षता चंद्रदीप उरांव ने की. संचालन आजाद अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन रातू पूर्वी पंचायत के उपमुखिया उमेश सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी 20 पंचायतों के वार्ड सदस्य एवं उप मुखिया शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version