23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस के 55 हजार जवानों का विरोध शुरू, पुलिसकर्मी कर रहे काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी,जानें पूरा मामला

jharkhand news: 19 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड पुलिस के 55 हजार सिपाही और हवलदारों का बुधवार से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. ये सभी जवान काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं, मांग नहीं मानने पर उपवास और सामूहिक अवकाश में जाने की भी योजना है.

Jharkhand news: झारखंड पुलिस के 55 हजार सिपाही और हवलदारों का अपनी 19 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार से विरोध शुरू हो गया. इसी के तहत ये जवान काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. आंदोलन के पहले चरण में 9 से 11 मार्च, 2022 तक सभी जवान काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. इसके बाद भी उनकी मांगों पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, तो आगामी 14 अप्रैल से सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है.

आंदोलन का शिड्यूल

बता दें कि झारखंड पुलिस के सिपाही और हवालदार अपने आंदोलन के पहले चरण में 9 से 11 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं, दूसरे चरण में आगामी 21 मार्च, 2022 को सभी जवान एक दिन का सामूहिक उपवास करेंगे. इसके बाद तीसरे चरण में 31 मार्च, 2022 को एक दिन का धरना और अपने मांगों के समर्थन में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौपेंगे. इसके बाद चौथे चरण में आगामी 14 अप्रैल, 2022 को पुलिसकर्मी पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.

राज्यभर के सिपाही और हवलदारों का आंदोलन शुरू

अपनी मांगों को लेकर झारखंड पुलिस के 55 हजार से अधिक सिपाही और हवलदारों के अांदोलन का असर दिख रहा है. सुरक्षा के लिहाज से तैनात पुलिस के जवान काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. CID मुख्यालय में भी पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करते दिखे. वहीं, झारखंड विधानसभा के बाहर भी जवान काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand news: बिजली उपभोक्ता रहें सावधान! साइबर क्रिमिनल्स ऐसे कर रहे आपका अकाउंट खाली
पुलिसकर्मियों की ये है मांग

झारखंड पुलिस के सिपाही और हवलदार अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार (9 मार्च, 2022) से आंदोलन शुरू कर दिये हैं. इसके तहत पहले की तरह 20 दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश बहाल करने की मांग के अलावा 7वें वेतन के अनुरूप वर्दी भत्ता समेत अन्य भत्ता लागू करना, एक माह का अतिरिक्त वेतन में कमियों का समाधान करना, जवानों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराना, डिस्प्रेशन में रहनेवाले जवानों के सुसाइड मामले की रोकथाम के लिए सार्थक पहल करना, नक्सलियों के खिलाफ डटे जवानों को प्रोत्साहित करना, मुसहरी कमेटी के अनुरूप जवानों को आठ घंटे की ड्यूटी एंव साप्ताहिक रोस्टर छुट्टी प्रदान करना, पुलिसकर्मियों को ससमय पदोन्नति दिलाने के अलावा अन्य मांग शामिल हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें