राष्ट्रीय खेल घोटाला में सीबीआइ की गवाहों से पूछताछ शुरू

शिकायतकर्ता पंकज यादव ने सीबीआइ कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर सीबीआइ के क्लोजर रिपोर्ट को चैलेंज किया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:49 AM

रांची. 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआइ ने शिकायतकर्ता (गवाह) से पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले के शिकायतकर्ता पंकज यादव के अलावा सुशील सिंह मंटू और सूर्य सिंह बेसरा से सीबीआइ उनका पक्ष जान रही है. विधानसभा जांच कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष सरयू राय से भी मामले में सीबीआइ पूछताछ कर तथ्यों की जानकारी ले सकती है. शिकायतकर्ता पंकज यादव ने सीबीआइ कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर सीबीआइ के क्लोजर रिपोर्ट को चैलेंज किया था. नेशनल गेम्स घोटाला की सीबीआइ जांच का आदेश हाइकोर्ट ने दिया था. इसके बाद सीबीआइ ने जांच कर इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट जमा कर दिया था. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण और स्पोर्ट्स उपकरण की खरीदारी को लेकर तीन अलग-अलग जनहित याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने फरवरी 2022 में जांच के आदेश दिये थे. कंसलटेंसी चयन से लेकर उपकरण की खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया गया था. सीबीआइ जांच में आरोपियों को क्लीनचिट देते हुए केस को बंद करने से पहले सीबीआइ कोर्ट ने याचिकाकर्ता पंकज यादव सहित दो अन्य शिकायतकर्ता को समन भेज कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version