रांची विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जारी अंक पत्र में गड़बड़ी का विरोध, वीसी को घेरा

कुलपति ने कहा था कि नयी व्यवस्था से गड़बड़ी की संभावना नहीं के बराबर है, लेकिन परीक्षाफल में हुई गड़बड़ियों से विद्यार्थी परेशान हैं. इसके विरोध में विद्यार्थियों ने बुधवार को प्रोवीसी डॉ अरुण सिन्हा का घेराव किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 11:23 AM
an image

रांची विवि के परीक्षा विभाग का ऑटोमेशन कराने के बाद जारी ऑनलाइन अंक पत्र में गड़बड़ी मिल रही है. इसके विरोध में विद्यार्थियों ने बुधवार को प्रोवीसी डॉ अरुण सिन्हा का घेराव किया. छात्र संगठन आजसू के अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कहा कि पिछले माह स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा ली गयी, जिसमें कई विद्यार्थियों के जारी अंक पत्र में उन्हें अनुपस्थित दिखाकर प्रमोट और फेल लिख दिया गया है. जबकि संबंधित परीक्षा केंद्र के अटेंडेंस शीट की छाया प्रति में उक्त विद्यार्थी उपस्थित पाये गये हैं. अभिषेक शुक्ला ने कहा कि परीक्षा विभाग के कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी को दिये गये हैं. कुलपति ने कहा था कि नयी व्यवस्था से गड़बड़ी की संभावना नहीं के बराबर है, लेकिन परीक्षाफल में हुई गड़बड़ियों से विद्यार्थी परेशान हैं.

योग विषय की परीक्षा लेने की मांग

इधर विद्यार्थियों ने प्रतिकुलपति से योग विषय की परीक्षा लेने की मांग की. डॉ सिन्हा ने कहा कि एक-दो दिन में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी जायेगी. इस अवसर पर प्रदेश सचिव ओम वर्मा, चेतन सिंह, राहुल तिवारी, सुरेश भगत, रोहित चौधरी, राहुल कुमार, बीएस महतो, अमित तिर्की, दीपक कुमार, विशाल कुमार यादव और नैतिक सिंह आदि उपस्थित थे.प्रोवीसी ने दिया आश्वासन : विद्यार्थी पहले कैंपस में धरना पर बैठे, बाद में प्रोवीसी चैंबर के सामने बैठ गये. प्रतिकुलपति ने विद्यार्थियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि इस पर उचित करवाई की जायेगी.

यौगिक साइंस के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय

रांची विवि प्रशासन ने बीएससी यौगिक साइंस सत्र 2021-23 व सेमेस्टर तीन (सत्र 2020-23) के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 13 फरवरी तक विभाग में भरे जायेंगे, जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 15 फरवरी तक भरे जायेंगे. फॉर्म का शुल्क 100 रुपये और परीक्षा शुल्क 950 रुपये जमा करने होंगे.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय के नौ प्रोफेसर ने लिये थे इतने लाख रुपये अधिक राशि, अब उनसे की जायेगी वसूली

डॉ. राजीव चंद्र को युवा शोधकर्ता का पुरस्कार

मारवाड़ी कॉलेज वनस्पतिशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ राजीव चंद्र रजक को युवा शोधकर्ता-2022 का पुरस्कार मिला है. डॉ रजक को इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर्स नयी दिल्ली द्वारा यह पुरस्कार पर्यावरण पर शोध करने के लिए दिया गया है.

Exit mobile version