दिव्यांगों को समान अवसर प्रदान करें : कुमारी रंजना
मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैंप का समापन
नामकुम. डालसा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रखंड कार्यालय में मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैंप लगाया गया. शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि झालसा की सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना, डीसीपीओ वेद प्रकाश, सीआरसी निदेशक सूर्यमनी प्रसाद, एलिमको रांची के सेकेंड इंचार्ज नीतिश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कैंप में संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय के नौ बच्चों, राजकीय नेत्रहीन विद्यालय हरमू व मूकबधिर स्कूल हरमू के बच्चों को ब्रेल कीट, स्मार्ट केन, 10वीं कक्षा के बच्चों को स्मार्ट ब्रेल मोबाइल, मूकबधीर बच्चों को हियरिंग हेड, दिव्यांग बच्चों को सहायक यंत्रों के साथ 250 रुपये प्रोत्साहन राशि सीआरसी के सहयोग से दिया गया. कोविड के समय अपने परिजनों को खोनेवाले चार बच्चों को डीसीपीओ ने स्पाॅंशरशिप स्कीम से जोड़ा. गुरुनानक होम बरियातू के एक दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर, एक बच्चे को रोलर, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंश, बरियातू की दिव्यांग बालिका को स्पेशल ब्रेल मोबाइल फोन, ब्रेल कीट दिया गया. 32 बच्चों का यूडीआइडी कार्ड के लिए निबंधन किया गया. कुमारी रंजना अस्थाना ने कहा कि दिव्यांगों को सामान अवसर प्रदान करना सरकार व समाज की जिम्मेदारी है. इसे लेकर अभियान की शुरुआत न्याय सदन, झालसा से 13 जुलाई को शुरुआत की गयी थी. अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में शिविर लगाकर 23,458 दिव्यांग बच्चों की पहचान की गयी और 12,352 बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया. 10,782 दिव्यांग बच्चों के बीच अशक्तता प्रमाण पत्र बांटा गया. धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ नामकुम रेणू कुमारी ने किया. मौके पर लता कुमारी, रजनी गंधा, मुन्नी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है